AUS vs AFG Playing 11: अफगानिस्तान के लिए आज है करो या मरो मुकाबला, क्या कंगारू टीम भी होगी उलटफेर का शिकार, यहां देखें दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs AFG Playing 11

आज मंगलवार यानी 7 नवंबर को Australia और Afghanistan के बीच विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला खेला जाना है। ये मैच मुंबई के Wankhede Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि आज दोनों टीमों के बीच ये सेमीफाइनल की जंग होने वाली है। दोनों टीमें नंबर 4 स्पॉट पर अपनी जगह पक्की करने के लिए लड़ रही हैं।

इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अबतक 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को 5 में जीत जबकि 2 में हार मिली है, तो वहीं अफगानिस्तान को 4 में जीत जबकि 3 में हार नसीब हुई है। ऐसे में दोनों ही टीमें आज इस मुकाबले को हर हाल में जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी। तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –

मुंबई में आज गेंद और बल्ले में होगी कांटे की टक्कर

आपको बता दें कि आज के इस मैच में अफगान गेंदबाजों और कंगारूओं के आक्रामक बल्लेबाजी के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिलने वाली है। जहां अफगानिस्तान के पास कुशल स्पिन गेंदबाज और स्टार तेज गेंदबाज हैं, तो वहीं कंगारू टीम में आक्रामक बल्लेबाजों की कमी नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि कंगारू टीम में भी अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। इसके अलावा Adam Zampa स्पिन गेंदबाज के रुप में सबपर भारी पड़ते हैं।

Mitchell Marsh की हो सकती है वापसी!

बता दें कि इस मैच में कंगारू टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की भी वापसी हो सकती है। बीते दिनों उन्हें किन्हीं निजी कारणों के कारण स्वदेश वापस लौटना पड़ा था, जिसके बाद और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपना आखिरी मैच भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब कहा जा रहा है मार्श अपनी टीम के साथ जुड़ने के लिए वापस आ चुके हैं। ऐसे में Cameron Green की जगह उन्हें एक बार फिर टीम में शामिल किया जा सकता है।

AUS vs AFG मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ/मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (WK), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

AUS vs AFG मैच के लिए अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On