ODI WORLD CUP : इंडिया के 5 क्रिकेट ग्राउंड को रेनोवेट करने के लिए बीसीसीआई खर्च करेगी करोड़ों रुपए, जाने सभी क्रिकेट ग्राउंड की कीमत

ODI WORLD CUP– भारत में जब से नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन हुआ है तब से अब हर ग्राउंड को उसी तरह बनाने की कोशिश की जा रही है जिस तरह उस ग्राउंड पर फैसिलिटी दिया जा रहा है कुछ उसी तरह से सभी ग्राउंड को तैयार करने की कोशिश की जा रही है। 

इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने बहुत बड़ा फैसला लिया है और इंडिया के 5 ग्राउंड को रेनोवेट करवाया जाएगा जिसमें करोड़ों रुपए खर्च होगा। 

इसके लिए बीसीसीआई ने दिल्ली हैदराबाद कोलकाता मोहाली और मुंबई इन 5 ग्राउंड ओं को चुना है। 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को रेलवे कराने के लिए बीसीसीआई 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 

राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद को भी रिनोवेट करवाने के लिए 117.17 करोड़ रुपए की लागत लगेगी।

BCCI will spend crores of rupees to renovate 5 cricket grounds of India
BCCI will spend crores of rupees to renovate 5 cricket grounds of India

तीसरे नंबर पर इंडियन गार्डन कोलकाता रिनोवेट करने के लिए सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर रही है जिसमें 127.27  करोड रुपए खर्च होगा। 

इसी तरह मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर 79.46  करोड़ और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के लिए 78.82 करोड रुपए की लागत लगेगी। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Atul Kumar

क्रिकेट को देखता हूं, पढ़ता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करता हूं। लाइफ में हमेशा नई-नई चीजों को सीखने शौक रखता हु, पुराने न्यूज़ को नए तरीके से प्रस्तुत करता हूं।