Ashes 2023: Ben Stokes पर भारी पड़ा उनका फैसला, एक गलती की वजह से धो बैठे मैच से हाथ

Pranjal Srivastava
Published On:
Ashes 2023

इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जा रहा Ashes 2023 का पहला मुकाबला समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दे दी है। ये मैच पहले ही दिन से काफी रोमांचक बना रहा और पांचवें दिन आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने जीत का सेहरा अपने सिर बांध लिया। हालांकि अगर हम कहें कि इंग्लैंड ये मैच आसानी से जीत सकती थी, तो क्या आप भरोसा करेंगे? जी हां, कप्तान Ben Stokes ने अगर एक बड़ी गलती ना की होती, तो शायद आज इंग्लैंड ये मैच जीत जाती।

skysports ben stokes ashes 5633948

ये भी पढ़े: Joe Root पर छाया बैजबॉल का खुमार

Ben Stokes ने 2 विकेट रहते ही की थी पारी घोषित

आपको बता दें कि इस मैच का पहला दिन ही इंग्लैंड के लिए काफी शानदार रहा और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तो कमाल ही कर दिया। पहले दिन की समाप्ति से पहले ही Joe Root ने शानदार शतक जड़ दिया और 118 रनों पर नाबाद भी और वहीं Jonny Bairstow ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 78 रनों का पारी खेली। हालांकि पहले दिन की समाप्ति से पहले ही Ben Stokes ने पारी घोषित कर दी, वो भी तब जब जो रूट जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हो और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हो। उनके इस फैसले ने सभी को हैरान करके रख दिया था।

FzFh9IcWAAYkhhT

ये भी पढ़े: Ben Stokes हैं इस स्पोर्ट्स शूज ब्रांड के दीवाने, Hitman को भी पसंद हैं सेम ब्रांड के जूते

2 विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया

इस दौरान पहली पारी में इंग्लैंड को 393 रनों की लीड जरूर मिली, लेकिन जवाब में Usman Khawaja के शानदार 141 रनों की शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भी पहली पारी में 386 रन जोड़ लिए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी की गलती को सुधारने एक बार फिर मैदान पर उतरी, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने उनका एक ना चली और पूरी इंग्लैंड की टीम महज 273 रनों पर ही ढेर हो गई और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों की जरुरत थी, जिसे कंगारु टीम ने आखिरी दिन 2 विकेट रहते हुए ही पूरा कर लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On