एशेज 2023 के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया आखिरी मैच भी समाप्त हो चुका है और इस मैच में दमदार खेल प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 49 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड की इस जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबर हो चुकी है।
ये सीरीज भले ही बराबर रही हो, लेकिन इसकी शुरुआत से ही कोई ना कोई बवाल रोज ही देखने को मिल रहा था। दरअसल, एशेज 2023 के दौरान कैच को लेकर एक नहीं बल्कि कई बार सवाल खड़े हुए और ऐसा ही कुछ इस सीरीज के आखिरी मैच में भी देखने को मिला, जब Steve Smith के शॉट पर Ben Stokes ने स्लिप में कैच लपका।
ये भी पढ़े: Chris Woakes ने वॉर्नर पर दिखाया रफ्तार का दम, संभलने से पहले हो गए बीट, Watch Video!
Ben Stokes ने एक हाथ से लपका Steve Smith का कैच
दरअसल, Moeen Ali की गेंद पर Steve Smith ने पैर आगे रखकर गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन स्पिन होते हुए गेंद उनके ग्लव्स से टकराकर लेग स्लिप की ओर उड़ गई। इस दौरान यहां स्लिप में पहले से तैनात खड़े Ben Stokes ने फुर्ती दिखाई और लंबी छलांग लेकर एक ही हाथ से कैच लपक लिया। हालांकि इसे स्टोक्स की खराब किस्मत कहें या कुछ और, गेंद को घुमाकर हवा में फेंकने की कोशिश में उनका हाथ उनकी जांघ से लगा और गेंद उनके हाथ से फिसल कर जमीन पर जा गिरी।
ये भी पढ़े: Viral Video: 1 साल की इस बच्ची के Yorker के आगे तो Bumrah भी हैं फेल, Watch Video
थर्ड अंपायर ने Smith को दिया नॉट आउट
इस कैच के बाद बेन स्टोक्स खुद भी थोड़ा कंफ्यूज दिखे, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने थर्ड अंपायर के पास जाने का फैसला किया और रिव्यू होने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला किया कि ये एक क्लीन कैच नहीं था, लिहाजा, स्टीव स्मिथ को नॉट आउट करार दिया गया। दरअसल, खेल के नियमों के अनुसार अगर आपका शरीर मूमेंट में है और उस दौरान गेंद मैदान से टकरा जाती है या हाथ से फिसल जाती है तो वो कैच क्लीन कैच नहीं माना जाता है, इसलिए स्मिथ को नॉट आउट करार दिया गया। हालांकि इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर ये कैच चर्चा का विषय बन गया।