IND vs AFG मैच से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दूसरे मैच से भी बाहर रहेंगे Shubman Gill!

Ankit Singh
Published On:
IND vs AFG

World Cup 2023 में भारतीय टीम ने अपनी जर्नी की शुरूआत 5 बार विश्व चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम को हराकर जीत से की है। इसी कड़ी में अब Team India को अपना दूसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के Arun Jaitley Stadium मेें Afghanistan के खिलाफ खेलना है।

इस मैच के लिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंच चुकी है। हालांकि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Shubman Gill टीम के साथ नहीं आए हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शुभमन गिल डेंगू से अभी भी रिकवर कर रहे हैं वो अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा भी नहीं रहेंगे। इस खबर को सुनकर टीम इंडिया के फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है।

IND vs AFG मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे Shubman Gill!

गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले डेंगू हो गया था। इस कारण वह 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गिल 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टीम इंडिया के दूसरे मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी दिल्ली पहुंच चुके हैं। हालांकि इस दौरान गिल अपनी टीम के साथ चेन्नई से दिल्ली रवाना ही नहीं हुए हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गिल अभी भी चेन्नई में ही BCCI मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे।

गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर Ishan Kishan रहे फ्लॉप

आपको बता दें कि शुभमन गिल अपनी हेल्थ के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच का हिस्सा नहीं रहे थे। ऐसे में उनकी जगह टीम में Ishan Kishan को शामिल किया गया था। हालांकि इस मैच में किशन फ्लॉप साबित रहे और वो शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में फैंस आशा कर रहे थे कि गिल रिकवर होकर एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी कर जाएंगे।

हालांकि हालिया खबरों ने फैंस को एक बार फिर निराश कर दिया है। ऐसे में भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ मजबूत रणनीति तैयार करनी होगी, क्योंकि पहले मैच में भारतीय टीम के ओपनर्स की खराब बल्लेबाजी देख फैंस को विश्व कप के आने वाले मैचों को लेकर टीम के लिए चिंता सताने लगी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On