IPL 2023 League Battle में बीते दिन यानी सोमवार को Gujarat Titans और Sunrisers Hyderabad के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया, जिसमें पिछले सीजन की विनर रह चुकी टीम गुजरात ने 34 रनों से हैदराबाद की टीम को मात देते हुए एक बार फिर प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस मैच में जहां एक छोर से गुजरात के बल्लेबाजों ने तहलका मचाया, वहीं गेंदबाजों ने भी हैदराबाद की टीम को पूरी तरह गिरा दिया।
![GT ने मनाया IPL 2023 Playoffs में पहुंचने का जश्न 4](http://cricketyatri.com/wp-content/uploads/2023/05/GT-ने-मनाया-IPL-2023-Playoffs-में-पहुंचने-का-जश्न-4-1024x576.jpg)
Md Shami और Mohit Sharma ने झटके 4-4 विकेट
आपको बता दें कि SRH की तरफ से गेंदबाजी में Bhuvneshwar Kumar ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए, लेकिन Shubman Gill अकेले ही एक तरफ से टीके रहे और 56 गेंदों में 101 रनों की पारी के साथ मैच की स्थिति बदल दी। इसके बाद GT में गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हुए Md Shami और Mohit Sharma ने 4-4 विकेट झटकते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
Rashid Khan ने लिया Md Shami का Exclusive Interview
मैच के बाद इस मैच के हीरो रहे Md Shami से Rashid Khan ने बातचीत की और इस दौरान दोनों के सिर पर Purple Cap नजर आया। इसका मतलब है कि अब एक ही टीम के 2 गेंदबाज पर्पल कैप के दावेदार बने हुए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि सीजन के अंत में इस कैप पर किसका कब्जा रहेगा?
![Rashid Khan ने लिया Md Shami का Exclusive Interview 1](http://cricketyatri.com/wp-content/uploads/2023/05/Rashid-Khan-ने-लिया-Md-Shami-का-Exclusive-Interview-1-1024x576.jpg)
ये टीमें हुईं प्लेऑप की रेस से बाहर
गौरतलब है कि Delhi Capitals पहले ही इस लीग में सबसे बुरा प्रदर्शन करने के कारण सबसे कम अंकों के साथ बाहर हो चुकी है। वहीं अब बीते दिन मिले हार के बाद हैदराबाद की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अब बची हुई 8 टीमों में 3 स्पॉट के लिए लड़ाई है।