इरफ़ान पठान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ को दिया मुंहतोड़ जवाब : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड से मिली करारी हार, इस हार ने भारत के हर क्रिकेट प्रेमी को काफी निराश किया है. इसके साथ ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी आलोचना करते हुए निराशा व्यक्त की है।
ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी भारत की हार पर तंज कसा और एक विवादित ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘तो इस रविवार को 152/0 बनाम 170/0 के बीच फाइनल मैच होगा।’
आपको बता दें कि पिछले विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया.
और इस बार सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 170 रन बना लिए हैं, जिस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी मजाक उड़ाया है. उनके इस ट्वीट पर भारतीय दर्शकों ने खूब गुस्सा जाहिर किया. ऐसे में भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को करारा जवाब दिया है.
ये भी पढ़े : IPL 2023: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने बीसीसीआई को सौंपी रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट
शाहबाज शरीफ के ट्वीट पर कमेंट करते हुए इरफान पठान ने लिखा कि, ‘आप और हम में यही फर्क है। हम अपनी खुशी से खुश हैं और आप दूसरों के दुख से। इसलिए हमारे अपने देश को बेहतर बनाने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इरफान पठान के इस जवाब को काफी पसंद किया जा रहा है.
उन्होंने पाकिस्तान के पीएम को जबरदस्त जवाब देते हुए बताया कि दोनों देशों के लोगों और राजनेताओं में कितना बड़ा अंतर है. हालांकि, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के इस जवाब पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कल यानि 13 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। दोनों टीमों के पास दूसरी बार यह खिताब जीतने का मौका होगा।