KKR vs RR: कोलकाता के खिलाफ जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने की इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ, जानें मैच में बल्लेबाजी को लेकर क्या कहा?

Pranjal Srivastava
Published On:
KKR vs RR

बीती रात मंगलवार को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच IPL 2024 का 31वां मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 2 विकेट से कोलकाता को मात दे दी। इस जीत के साथ राजस्थान ने इस सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की और अपनी नंबर 1 की पोजीशन बरकरार रखी है।

इस मैच में राजस्थान की जीत के असली हीरो रहे Jos Butler जिन्होंने शानदार शतकीय पारी के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। राजस्थान की इस रोमांचक जीत से पूरी टीम को बेहद खुशी हुई। ऐसे में इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टीम के दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।

Sanju Samson ने Rowman Powell की तारीफों के बांधे पुल

बता दें कि इस मुकाबले में जीत के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि, “इस जीत से बहुत खुश हूं। शुरुआत में विकेट गिर गए थे, लेकिन फिर रोवमैन आए और उन्होंने 2 छक्के जड़कर मैच में वापसी करवाई। इस समय हमें लगा कि हम अभी भी खेल में हैं। यह वापसी करने का खूबसूरत तरीका था। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के पास जो स्पिन की गुणवत्ता थी, उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यह मैदान और विकेट वास्तव में उनके अनुकूल था। हम सोच रहे थे कि वे दो छक्के कहां मिलेंगे और तभी रोवमैन आए।”

“उनके लिए कोई भी रन छूटने योग्य नहीं है” – संजू सैमसन

वहीं इस मैच में शतकीय पारी खेलकर RR को जीत दिलाने वाले जॉस बटलर के बारे में बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि, “जोस ने वही किया, जो वह पिछले 6-7 वर्षों से हमारे लिए करते आ रहे हैं, उनके लिए बहुत खुश हूं। उनकी ये पारी शीर्ष पर जानी चाहिए। एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते जब जोस क्रीज पर आते हरैं तो डग-आउट में हम सभी जानते हैं कि वो 20वें ओवर तक बैटिंग करेंगे और अगर वो 20वें ओवर तक बल्लेबाजी कर रहे हैं तो कोई भी रन छूटने योग्य नहीं है, वह कुछ खास करते हैं।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On