USA में खेला जा रहा Major League Cricket 2023 अब आखिरकार समाप्त हो चुका है। बीते दिन Mumbai Indians New York और Seattle Orcas के बीच टूर्नामेंट का फाइलम मैच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने 7 विकेट में मैच जीत लिया और इस साल की चैंपियन बन गई।

इस दौरान MI की टीम की जीत के असली हीरो Nicholas Pooran रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ छक्के और चौकों की बरसात करते हुए 137 रनों की पारी खेली। पूरन ने इस धमाकेदार पारी से ना सिर्फ विपक्षी टीम के होश उड़ाए बल्कि अपनी टीम को इस साल के चैंपियन का खिताब भी दिला दिया।
ये भी पढ़े: Viral Video: बल्लेबाज ने मारा ऐसा छक्का कि खुद पर ही पड़ गया भारी, किया खुद का बड़ा नुकसान, Watch Video!
Nicholas Pooran ने मैदान पर की छक्के-चौकों की बारिश
आपको बता दें कि बीते दिन खेले गए इस मैच के हीरो Nicholas Pooran रहे। पूरन ने 6 चौके और 10 छक्के की मदद से महज 40 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इस शतक के साथ पूरन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जड़ा है। खास बात तो यह है कि इसके बाद भी पूरन का बल्ला शांत नहीं हुआ और वो एक छोर से तब तक छक्के-चौकों की बारिश करते रहे, जब तक उनकी टीम जीत नहीं गई। दरअसल, इस मैच के दौरान पूरन के पारी की बात करे तो वो महज 55 गेंदों में 13 छक्के और 10 चौकों की मदद से 137 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़े: Viral Video: इस बिल्ली से लेनी चाहिए फील्डर्स को सबक, बिल्ली के कैच के मुरीद हुए दिग्गज, Watch Video!
मैच का हाल
इस मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी Seattle Orcas की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में Mumbai Indians New York ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया। इस दौरान मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज Nicholas Pooran ने अकेले ही विपक्षी टीम को पानी पिला दिया और साथ ही जीत दिलाकर अपनी टीम के सर चैंपियंस का ताज पहनाया।