क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो गेंद और बल्ले से रोमांच अक्सर ही देखने को मिलता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती है, जिसपर भरोसा कर पाना ही मुश्किल हो जाता है, तो वहीं कई बार तो खिलाड़ियों की कुछ हरकतें देख फैंस अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते। ऐसा ही कुछ नजारा BAN vs NZ के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे के दौरान देखने को मिला, जब Mushfiqur Rahman ने खुद को ही क्लीन बोल्ड कर लिया।
ये भी पढ़े: IND vs AUS तीसरा वनडे मुकाबला आज, अब राजकोट में बजेगा Team India की जीत का बिगुल, देखें प्रीव्यू
Mushfiqur Rahim को क्रिकेट ग्राउंड पर फुटबॉल खेलना पड़ा भारी
दरअसल, आपने सुना तो जरुर होगा कि लोग अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार लेते हैं, लेकिन Bangladesh और New Zealand के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे के दौरान तो बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज Mushfiqur Rahim ने अपना पैर ही कुल्हाड़ी पर दे मारा। ये नजारा मैच मेें बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान 15वें ओवर में देखने को मिला, जब Mushfiqur Rahim 18 रन बनाकर खेल रहे थे।
Mushfiqur tries football to prevent getting bowled. Doesn't work 🫢
— FanCode (@FanCode) September 26, 2023
.
.#BANvNZ pic.twitter.com/K8wdWDnWAa
इस दौरान Lokie Furguson ने अपने ओवर की पहली ही गेंद डाली, जो टप्पा खाकर जरुरत से ज्यादा तेज हो गई। इस दौरान मुश्फिकर ने गेंद को बल्ले से रोका, लेकिन इसके बावजूद वो सीधा विकेट की तरफ जाने लगी। बॉल को स्टंप्स की ओर जाती देख मुशफिकुर ने फुटबॉलर की तरह बॉल को पैर से रोकने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं रुकी और गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई।
ऐसे में बॉल को स्टंप्स की ओर जाती देख मुशफिकुर ने फुटबॉल खिलाड़ी की तरह बॉल को पैर से रोकने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं रुकी और गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई।
अजीब तरीके से आउट हुए Mushfiqur Rahim
आपको बता दें कि रहीम की तमाम कोशिशों के बावजूद भी गेंद नहीं रूकी और विकेट की गिल्लियां बिखेर गई। वहीं दूसरी तरफ मुशफिकुर भी फुटबॉल की तरह गेंद को शॉट मारने के चक्कर में विकेट पर पैर मार बैठे। ऐसे में गेंद अगर विकेट पर नहीं भी लगती, तब भी रहीम को हिट विकेट आउट करार दिया जाता।