Rajasthan Royals और Punjab Kings के बीच आज बुधवार यानी 15 अप्रैल को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में IPL 2024 का 65वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत शाम साढ़े 7 बजे होगी। इस सीजन में जहां RR पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, तो वहीं PBKS इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
IPL 2024 में दोनों टीमों के अबतक के सफर की बात करें तो RR ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 जीत और 4 हार के साथ उनके 16 अंक हैं और फिलहाल दूसरे पोजीशन पर हैं। वहीं दूसरी तरफ PBKS ने भी 12 मुकाबले ही खेले हैं, लेकिन महज 4 जीत और 8 हार के साथ वो फिलहाल सबसे आखिरी पोजीशन पर हैं।
इस बीच गुवाहाटी में दोनों कप्तानों की मौजूदगी में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले में किस टीम की जीत होती है और किसकी हार।
पिच रिपोर्ट
गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को ज्यादा सहायता मिलने की उम्मीद है। इस पिच पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में आसानी होगी। हालांकि, यहां स्पिनरों से ज्यादा गति को सहायता मिलती देखी गई है। पिछले कुछ मैचों में यहां करीब 200 रनों का औसत स्कोर देखा गया है। ऐसे में यहां काफी रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 27
राजस्थान रॉयल्स ने जीते – 16
पंजाब किंग्स ने जीते – 11
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राज्सथान रॉयल्स – यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट प्लेयर: नंद्रे बर्गर/रोवमैन पॉवेल]
पंजाब किंग्स – जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, सैम कुरेन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कवरप्पा [इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बराड़/नाथन एलिस]



















Y Chahal : भाई दूज पर चहल की बहन का संदेश वायरल – लोगों ने कहा धनश्री के लिए इशारा