सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद से ही भारतीय टीम को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं। दरअसल, 26 दिसंबर से खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम 32 रन और 1 इनिंग से हार गई, जिसके तहत टीम को WTC प्वाइंट टेबल में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। वहीं इसी कडी़ में ICC ने भी ब्लू टीम अब एक बड़ा झटका दे दिया है।
दरअसल, ICC ने भारतीय टीम के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उनके 2 WTC अंक घटा दिए हैं। लिहाजा दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद भारतीय टीम पहले ही 4 स्थान के नुकसान के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई थी, लेकिन अब ICC के इस फैसले के बाद भारतीय टीम को एक और स्थान का नुकसान हो गया है और टीम इंडिया अब छठे पोजीशन पर पहुंच गई है।
South Africa asserted dominance in the first #SAvIND Test and secured crucial WTC25 points 🔥
— ICC (@ICC) December 29, 2023
How it happened ⬇️https://t.co/rx0EAGU7mc
ICC ने टीम इंडिया और खिलाड़ियों के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICC ने पहले टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के लिए ये एक्शन लिया है। दरअसल, सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर डाले थे, इस कारण से आईसीसी ने टीम पर जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं बल्कि ICC ने खिलाड़ियों पर भी 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। ऐसे में सेंचुरियन में हार के बाद भारत को बैक टू बैक दो झटके लग गए हैं।
स्लो ओवर रेट के लिए क्या कहता है ICC का नियम?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया और खिलाड़ियों के ऊपर ये जुर्माना ICC के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत लगाया गया है। इस नियम के मुताबिक अगर कोई टीम ओवर के लिए निर्धारित समय से लेट ओवर डालती है, तो प्रत्येक लेट ओवर के लिए खिलाड़ियों पर 5 प्रतिशत मैच फीस और साथ ही का जुर्माना लगाया जाता है और साथ ही टीम के एक प्वाइंट्स भी घटाए जाते हैं।
चूंकि सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने 2 लेट ओवर डाले थे, इस वजह से उनपर 2 अंक का घाटा और साथ ही खिलाड़ियों के ऊपर 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। ऐसे में अब भारतीय टीम WTC प्वाइंट टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है।
बता देें कि सेंचुरियन टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को 4 पायदान नीचे जाना पड़ा था, जिसके तहत टीम इंडिया पहले स्थान से सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच गई थी। हालांकि तब भारत के पास 16 अंक और 44.44 के अंक प्रतिशत थे, लेकिन ICC के इस एक्शन के बाद भारतीय टीम को 2 और अंक का नुकसान उठाना पड़ा, जिसके तहत अब भारत के पास 14 अंक और 38.89 के अंक प्रतिशत बचे हैं।
ऐसे में पहले छठे नंबर पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया को इससे बड़ा मुनाफा हुआ है और वो पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम अब छठे पोजीशन पर पहुंच गई है। ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना बेहद ही जरुरी हो गया है।