भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को डरबन में खेला जाना है। वहीं इस सीरीज पर भारतीय टीम को वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। विश्व कप 2023 में हार के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बना ली है।
इसके चलते दोनों टी20 और वनडे सीरीज में नजर नहीं आएंगे। हालांकि इस बीच दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाले हैं। ऐसे में इस सीरीज से पहले ही जैक कैलिस ने विराट कोहली के टेस्ट के आंकड़े देखते हुए उनके लिए बड़ी बात कह दी है। कोहली के आंकड़े देखने के बाद उनका कहना है कि भारतीय टीम को हराना काफी मुश्किल है।
The first T20I between South Africa and India has been called off due to rain ☔#SAvIND pic.twitter.com/veyzB8SWC8
— ICC (@ICC) December 10, 2023
जैक कैलिस ने Virat Kohli को लेकर कही बड़ी बात
आपको बता दें कि जैक कैलिस ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट आंकड़ें देखने के बाद कहा कि, “भारत ने पिछले टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान जब साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तो भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी साउथ अफ्रीका इतनी आसानी से हार नहीं मानेगा। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है, उन्हें हराना इतना आसान नहीं होगा, लेकिन फिर भी साउथ अफ्रीका के मैदान पर अफ्रीका को हराना भी आसान नहीं होगा। यह एक अच्छी श्रृंखला होगी।”
26 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। इस दौरान पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर जबकि दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। वहीं विराट और रोहित दोनों को विश्व कप 2023 की हार के बाद इस मुकाबले में एक साथ मैदान पर देखा जाएगा।