सोमवार 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 38वां मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट से मैच जीत लिया। हालांकि ये मैच एक अलग ही विषय को लेकर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। दरअसल, मैच के दौरान Angelo Mathews को टाइम आउट करार दिया गया था और उन्हें बिना गेंद खेले ही पवेलियन लौटना पड़ा था।
इसके बाद से ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों के चेहरे पर गुस्सा सीधे तौर पर देखा जा रहा है। पूरे मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कहा सुनी चलती ही रही और ये विवाद उसके बाद भी समाप्त नहीं हुआ। दरअसल, दोनों टीमों के बीच का ये विवाद मैच के बाद भी समाप्त नहीं हुआ और बांग्लादेश के जीत जाने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने उनसे हाथ तक नहीं मिलाया।
I get little angry and emotional when I see this scene 🥲.
— Aizaz Malik (@MalikAizazi) November 7, 2023
Very Very bad act from our bangali brothers. Shame on sakib ul Hasan. #BANvsSL #AngeloMatthews #ShakibAlHasan #CWC23 #AngeloMathews #ThugLife #timedout pic.twitter.com/OhYp9kCoJb
सोशल मीडिया पर छाया Time Out विवाद
आपको बता दें कि Angelo Mathews का ये टाइम आउट विवाद अबतक शांत नहीं हुआ है और फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट और दिग्गज खिलाड़ी तक इस मामले पर अपनी राय रख रहे हैं। जहां कुछ लोग Shakib-Al-Hasan के फैसले को सही ठहरा रहे हैं, तो कई उनपर खेल भावना का अनादर करने का आरोप लगा रहे हैं।
No hand shakes between Sri Lanka 🇱🇰 and Bangladesh 🇧🇩 after the match.#AngeloMathews #timedout #BANvSL #BANvsSL #SLvsBAN #SLvBAN #ShakibAlHasan #Umpires #srilankacricketboard #CWC23 pic.twitter.com/zDzdE1D5zG
— Cricket In Blood (@CricketInBlood_) November 6, 2023
मैच की शुरूआत से ही गर्म रहा अरुण जेटली स्टेडियम का माहौल
बता दें कि इस मैच की शुरूआत से ही अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच माहौल गरम ही रहा था। चाहे वो श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब के बीच की टिप्पणी हो, या फिर चैरिथ असलांका और बांग्लादेश के गेंदबाजों के बीच घूर के देखने का मिजाज।
हालांकि ये सब मैच के 25वें ओवर तक फिर भी ठीक था। लेकिन जब इस ओवर में Angelo Mathews को टाइम आउट दे दिया गया, तो ये विवाद सोच से ज्यादा आगे बढ़ गया था। बता दें कि मैथ्यूज क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें टाइम आउट करार दिया गया है।