फैंस बोले- “नट बोल्ट खोल के रख दिया…”, जब Nicholas Pooran के लगातार 3 छक्कों ने किया Sunrisers Hyderabad का बंटा धार

Ankit Singh
Published On:
Nicholas Pooran

IPL 2023 में अबतक हर एक टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए अपने आप को बेस्ट की रेस में सबसे आगे रखने की हर एक कोशिश की है। हर बीतते मैच के साथ IPL का रोमांच औऱ भी तगड़ा होता जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad के बीच एक धमाकेदार मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को धूल चटा दी।

100204778

लखनऊ के गेंदबाजों ने हैदराबाद को चलने से रोका

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं रनों का पीछा करते हुए 4 गेंद रहते हुए ही लखनऊ ने जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया। इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों ने अपनी धमाकेदार ब्ललेबाजी का नमूना एक बार फिर पेश किया, जिसके सामने Sunrisers Hyderabad  के गेंदबाजों की एक ना चली।

Nicholas Pooran ने जड़े 3 गेंद पर 3 छक्के

गौरतलब है कि लखनऊ टीम के हर एक बल्लेबाज ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन फैंस इस मैच का असली हीरो Nicholas Pooran को मान रहे हैं और हो भी क्यों ना। पूरन ने ना सिर्फ धमाकेदार पारी खेली, बल्कि 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाकर जीत को अपने मुट्ठी में कर लिया। उनके बल्ले के सामने हैदराबाद के गेंदबाजों की एक ना चली।

srh vs mi ipl 2023 top batters prediction 1681742376

फैंस ने किया हैदराबाद के गेंदबाजों को ट्रोल

मैच की समाप्ति के बाद जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर हैदराबाद के गेंदबाजों को ट्रोल किया जाने लगा है, वहीं दूसरी तरफ Nicholas Pooran की जमकर तारीफ हो रही है। यहां तक की एक फैन ने तो पूरन के 3 छक्कों के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिख दिया, “नट बोल्ट खोल के रख दिया छपरियों का”। वहीं अब सबकी नजर आज के मैच पर टिकी हुई है। तो IPL 2023 की पल पल की जानकारियों के साथ Cricketyatri के साथ जुड़े रहे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On