14 सितंबर को Asia Cup 2023 सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने आखिरी गेंद तक खेले गए रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हरा दिया, जिसके बाद पाकिस्तान का फाइनल में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने टीम की गलतियों पर सभी को हड़काना शुरू किया, लेकिन अपने खिलाड़ियों की गलतियां गिनवाना उन्ही पर भारी पड़ गया। दरअसल, इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच बहस की खबरें सामने आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: Shubman Gill ने शतक के साथ Virat Kohli को भी पछाड़ा, बनें साल 2023 के सबसे बड़े शतकवीर
ड्रेसिंग रूम में हुई Babar Azam और Shaheen Afridi के बीच तीखी बहस
आपको बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका से हार के बाद Babar Azam और Shaheen Shah Afridi के बीच ड्रेसिंग रूम में तीखी बहस हो गई है। दरअसल, कहा जा रहा है कि मैच हारने और एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम ने टीम को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने टीम द्वारा की गई गलतियों की तरफ इशारा करते हुए टीम प्रदर्शन पर निराशा जताई। हालांकि Shaheen Afridi ने उन्हें बीच में रोक दिया और टीम के प्रयासों के लिए उन्हें उनकी तारीफ करने का आग्रह किया। शाहीन चाहते थे कि टीम के जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, बाबर कम से कम उनकी तारीफ करें और उनका हौसला बढ़ाए, लेकिन दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ गई।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!
Rizwan ने मामला संभाला
गौरतलब है कि अक्टूबर में अब World Cup 2023 का महा मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में बाबर और शाहीन दोनों ही पाकिस्तान टीम की अहम कड़ियां हैं। ऐसे में इस बड़े मुकाबले से पहले उनका भिड़ना एक अच्छा संकेत नहीं है। इसके मद्देनजर दोनों के बीच बचाव के लिए Mohammed Rizwan और ब्रैडबर्न सामने आए और दोनों को समझाकर मामला शांत करवाया। हालांकि इसके बावजूद टीम में खटास साफ-साफ दिखा। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो इस बहस के बाद होटल में रहने से लेकर पाकिस्तान वापसी तक बाबर ने टीम के बाकी खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रखी और उनसे बात नहीं की।