चोटिल होने की वजह से 5 खिलाड़ियों का करियर हुआ समाप्त, एक की हुई मौत…

Published On:
5 players' career ended

5 खिलाड़ियों का करियर हुआ समाप्त- क्रिकेट के इतहास में ऐसे बहुत सारे खिलाडी है जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में नाम कमाया है।  सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, वीरेंद्र सेहवाग, स्टीव वा, कपिल देव, इमरान खान, वसीम अकरम, और ब्रायन लारा।

यहाँ पर जितने खिलाड़ियों का नाम लिया जाये उतना कम है। क्रिकेट में जब भी इनका नाम लिया जाता है तो बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है। लंबे समय तक देश के लिए खेला है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है। 

कुछ दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर ऐसे भी है जोकि चोटिल होने की वजह से उनका करियर समाप्त हो गया। आज ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले है जिनका चोटिल होने की वजह से करियर समाप्त हो गया। 

1. फिल हाजू

फिल हाजू वो खिलाड़ी है जिनके नाम सबसे कम उम्र में ही टेस्ट मैच में दो शतक बनाने का रिकॉर्ड है। महज 20 साल की उम्र में उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया।

जब वो 63 रन पर ही थे तभी एक बाउंसर गेंद उनके सर पे आकर लग गई। महज 25 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।  

2. मार्क बाउचर

मार्क बाउचर को क्रिकेट इतहास के सबसे महान विकेटकीपरों में से एक गिना जाता है। वो दक्षिण अफ्रीका की उस आइकोनिक टीम का हिस्सा थे जिसके कप्तान गरीम स्मिथ थे। 

एक घटना के तहत स्टंप की गिल्ली उड़कर बाउचर की बाई आँख पर जाकर लगी और वो चोटिल हो गए।  आंख की चोट गहरी होने के बाद इन्हे क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। 

यह भी पढ़े- कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप करने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जताई नाराज़गी

3. जोनाथन ट्राट

बताना कहते है की मिचेल जॉनसन की जबरदस्त गेंदबाजी ने जोनाथन ट्राट को मानसिक रूप से हिलाकर रख दिया था।

वापसी होने के बाद भी जोनाथन ट्राट पहले जैसे खिलाड़ी नहीं रहे।  2015 में इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था। 

4. नाथन ब्रेकन

बताना चाहते है की 2009 में घुटने में चोट लगी और डॉक्टरों के गलत इलाज की वजह से ही समय से पहले उनका करियर समाप्त हो गया। 

इसके बाद उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से हर्जाने की मांग भी की और लगभग 10 साल बाद उन्हें हर्जाना मिल भी गया। लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिआ ने अपना एक होनहार गेंदबाज गवा दिया। 

यह भी पढ़े- दूसरे टेस्ट में उतरते ही जयदेव उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

5. क्रेग कीसवेटर

नॉर्थैम्प्टनशायर के खिलाफ मैच में एक गेंद उनके हेलमेट से होते हुए सीधे उनके मुँह पर जाकर लगी।  इस वजह से नाक टूटने के साथ साथ आंख पर भी गहरी चोट लगी।

आखिर 2015 में अपने डेब्यू के महज पांच साल बाद उन्होंने संन्यास लेने का एलान कर दिया। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment