ये हैं T20 Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 9 बल्लेबाज, देखें लिस्ट

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

दुनियाभर में क्रिकेट के चाहने वालों की कमी नहीं है। क्रिकेट में भी अलग-अलग फॉर्मेट में खेल खेले जाते हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा लोग टी20 को देखना पसंद करते हैं और यही कारण है कि इंटरनेशनल दौरो के अलावा भी सभी देश अब अपने-अपने यहां टी20 फॉर्मेट के अलग-अलग टूर्नामेंट का आयोजन करने लगे हैं।

इस फॉर्मेट को लोग इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि टी20 में खिलाड़ियों की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिलती है और लोगों को भी यही देखना पसंद आता है। ऐसे में आज हम Cricketyatri के माध्यम से उन टॉप 9 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने टी 20 फॉर्मेट में 10000 रनों के आंकड़े को पार किया है।

FzVRvGlWwAEa24O 1

Jos Buttler बने टी 20 में 10000 रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज

दरअसल, बटलर ने T20 Blast में Lancashire की तरफ से खेलते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और महज 39 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन जोड़ दिए। इस मैच के दौरान खेलते हुए बटलर ने अपने टी20 करियर में 10000 रन पूरे कर लिए हैं।

ये भी पढ़े: Ashes के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

बटलर ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में बनाए गए 83 रनों के साथ अब बटलर के T20 Career में 372 मैचों में 34.16 की औसत और 144.70 की स्ट्राइक रेट से 10,080 रन हैं।

EB8CFifUEAAf8Ak 696x464 1

वहीं इस लिस्ट में 8वें नंबर पर 11035 रनों के साथ Rohit Sharma हैं। इसके अलावा सांतवें नंबर पर 11214 रनों के साथ Alex Hales, 11392 रनों के साथ छठे नंबर पर Aaron Finch, 11695 रनों के साथ पांचवे नंबर पर David Warner, चौथे नंबर पर 11965 रनों के साथ Virat Kohli, तीसरे नंबर पर 12175 रनों के साथ Kieron Pollard, दूसरे नंबर पर 12528 रनों के साथ Shoaib Malik, और पहले नंबर पर सबसे ज्यादा 14562 रनों के साथ Chris Gayle का नाम आता है।

ये भी पढ़े: T20 Blast: Shaheen Afridi के इस किलर यॉर्कर ने Jos Buttler के उड़ाए होश, कुछ करने से पहले ही हो गए क्लीन बोल्ड, Watch Video!

यहां देखें लिस्ट-

   
  खिलाड़ी रन
क्रिस गेल (Chris Gayle) 14562 रन
शोएब मलिक (Shoaib Malik) 12528 रन 
कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) 12175 रन
विराट कोहली (Virat Kohli) 11965 रन 
डेविड वॉर्नर (David Warner) 11695 रन 
आरोन फिंच (Aaron Finch) 11392 रन
एलेक्स हेल्स (Alex Hales) 11214 रन 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 11035 रन 
जोस बटलर (Jos Buttler) 10080 रन
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On