Umran Malik ने डाली 149.2 kmph की रफ़्तार से गेंद- अपनी तूफानी गेंदबाजी से रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक जिनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज ढेर हो जाते हैं- ने एक बार फिर क्रिकेटप्रेमियों पर कहर बरपाया.
राजस्थान रॉयल्स के देवदत्त पडिक्कल को उमरान मलिक ने उबरने का कोई मौका न मिलने की घातक गेंद पर बोल्ड कर दिया। नीचे का नजारा खेल के 15वें ओवर में देखने को मिला।
चार गेंदों में दो रन बनाकर पडिक्कल संभल कर खेल रहे थे. उमरान मलिक की पहली गेंद ने उन पर कहर बरपाया क्योंकि वह पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे।
बायें हाथ के बल्लेबाज पडिक्कल के लिये अराउंड द विकेट गेंदबाजी करने आ रहे उमरान मलिक के बाद बुलेट की गति से गेंद फेंकी तो गेंद टप्पा खाकर अंदर घुस गयी और पहले विकेट का ऑफ स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गयी.
149.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह गेंद ऑफ स्टंप से कई फीट दूर गिरने से पहले कई फीट तक हवा में उड़ती रही। इस नजारे को देख दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया।
उमरान के लिए यह निराशाजनक मैच था, क्योंकि वह केवल एक विकेट लेने में सफल रहे। उनके द्वारा तीन ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया गया। साथ ही फजलहक फारूकी ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए जबकि टी नटराजन ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए।
इन तीन ओवरों में SRH के कप्तान भुवनेश्वर कुमार 36 रन देकर एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। इसके उलट वाशिंगटन सुंदर ने तीन ओवर में 32 रन बटोरे।
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए। पहली तीन पारियों में यशस्वी जायसवाल ने 54, जोस बटलर ने 54 और कप्तान संजू सैमसन ने 55 रन बनाकर अर्धशतक जड़े।
यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: PCB दे सकता है इस खिलाड़ी को कुर्सी, Shadab Khan को सजा देने की तैयारी.