IPL 2023 : आईपीएल में अपना पहला 200 रन बनाने के लिए गुजरात टाइटंस ने लिया 19 मैच, दिल्ली कैपिटल है इस मामले में सबसे पीछे 

IPL 2023 – गुजरात टाइटंस ने अपना पहला 200 रन 19 मैचों के बाद बनाया है गुजरात टाइटन पिछले साल ही आईपीएल में पहली बार खेलने उतरी चाहिए उन्होंने पिछले साल एक भी बार 200 नहीं बनाया था फिर भी आईपीएल चैंपियन बन गए थे। 

अगर अपना पहला 200 रन बनाने की बात की जाए तो इन टीमों ने सबसे कम मैच लिया है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग और पंजाब किंग्स यह तीनों ऐसी टीम है जो अपने आईपीएल इतिहास के पहले मैच में 200 रन बना दिया था। 

मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपरजाइंट्स उन्होंने अपने दूसरे मैच में ही 200 रन बना दिया था। 

राजस्थान रॉयल 3 मार्च के बाद ही अपना पहला 200 रन बना दिया था। 

इसे भी पढ़ेT20 CRICKET : T20 क्रिकेट में सबसे अधिक हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी, राशिद खान हो गए दिग्गज खिलाड़ियों के बीच शुमार

Gujarat Titans Took 19 Matches To Score Their First 200 Runs In IPL
Gujarat Titans Took 19 Matches To Score Their First 200 Runs In IPL

सनराइजर्स हैदराबाद 27 मैच खेलने के बाद अपना पहला 200 रन बनाया था वहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो 32 मैच के बाद अपना पहला 200 रन बनाए थे। 

अपना पहला 200 रन बनाने के लिए अगर किसी टीम ने सबसे अधिक मैच लिया है तो दिल्ली कैपिटल का नाम आता है दिल्ली कैपिटल 48 मैचों के बाद अपना पहला 200 रन बनाया था। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Atul Kumar

क्रिकेट को देखता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करता हूं। लाइफ में हमेशा नई-नई चीजों को सीखने का शौक रखता हु, पुराने न्यूज़ को नए तरीके से प्रस्तुत करता हूं।