SL vs IRE 2nd TEST MATCH DAY 1st – पहला टेस्ट मैच हारने के बाद आयरलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होते हुए 90 ओवरों में 319 रन बना लिए और मात्र 4 विकेट गवाएं।
आयरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही दोनों ओपनर बल्लेबाज 43 रन के अंदर आउट होकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद कप्तान बलबिर्नी ने पारी को संभाला और शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने 183 गेंदों में 95 रन बनाए जिसमें उन्होंने 14 छक्का लगाया।
आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने भी 133 गेंदों में 74 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्का लगाया और उसके बाद रिटायर होकर वह पवेलियन चले गए।
विकेटकीपर बल्लेबाज ठक्कर ने 102 गेंदों पर 78 रन बनाकर अभी भी खेल रहे हैं उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके लगाए और अपनी टीम को 300 से अधिक रन पर पहुंचा दिया, इसके साथ ही बल्लेबाज कम्फेर भी 64 गेंदों पर 27 रन बनाकर टिके हुए हैं उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया।
श्रीलंका के गेंदबाजों की बात की जाए तो प्रभात जयसूर्या ही केवल सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 32 ओवर में 95 रन देकर दो विकेट लिया और वहां पर असिता फैनएंडोने भी एक विकेट लिया और रमेश मेंडिस ने भी एक विकेट लिया।