IPL RECORD : आईपीएल के 2 सीजन में 450 से अधिक रन और 160 से अधिक स्ट्राइक रेट, आईपीएल में ऐसा करने वाले मात्र तीन खिलाड़ी जिसमें 1 युवा भारतीय बल्लेबाज
IPL RECORD – आईपीएल के सीजन में कोई ना कोई बल्लेबाज 450 सौ से अधिक रन बनाता है और उसमें बहुत से खिलाड़ी शामिल रहते हैं,लेकिन आज हम ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे जो आईपीएल के 2 सीजन में 450 सौ से अधिक रन बनाए हो और वह भी स्ट्राइक रेट 160 से अधिक आ रहा हो, ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास में मात्र तीन खिलाड़ी हैं
जिसमें पहले क्रिस गेल का नाम आता है दूसरे पर एबी डिविलियर्स का नाम आता है और तीसरे पर युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम आता है।
क्रिस गेल ने कारनामा लगातार 2 साल किया था 2011 में हुए 450 सौ से अधिक रन बनाए थे और स्ट्राइक रेट उनका 160 से अधिक रहा और दूसरे सीजन 2012 में भी उन्होंने यह कारनामा किया था।
दूसरे नंबर पर मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स का नाम आता है ए बी डिविलियर्स ने यह कारनामा 2015 और 2018 आईपीएल सीजन में किया था उन्होंने 450 से अधिक रन और स्ट्राइक रेट 160 से अधिक का था।
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने यह कारनामा लगातार 2 सालों किया था उन्होंने 2018 और 2019 में यह कारनामा किया था दोनों साडे 400 से अधिक रन बनाए थे और स्ट्राइक रेट उनका 160 से अधिक था।