IPL RECORD : शुभमन गिल ने शतक लगाकर बना लिया ना टूटने वाला रिकॉर्ड, बन गए गुजरात के पहले खिलाड़ी

IPL RECORD – शुभमन गिल गुजरात टाइटन के पहले खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने गुजरात के लिए पहला सेंचुरी लगाया है गुजरात टाइटंस पिछले साल से आईपीएल में शामिल हुआ है और 2 साल हो जाने को थे उसके बाद पहला सेंचुरी लगाकर गुजरात के लिए यह रिकॉर्ड हमेशा के लिए अपने नाम दर्ज करवा लिया है। 

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी में नंबर एक पर चल रहे हैं और 2023 आईपीएल में रन बनाने के मामले में डुप्लेसी के बाद दूसरे नंबर पर हैं सुमन गिल ने अभी तक 13 मैचों में कुल 576 रन बनाए हैं और औसत 48 का रहा है। 

शुभमन गिल का शतक 👍

शुभमन गिल ने आईपीएल के 62 वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके और एक छक्का लगाया शतक की बदौलत टाइटंस की टीम 188 तक पहुंच पाई और गुजरात ने अंत में यह मैच 34 रनों से जीत लिया। 

Shubman Gill made an unbreakable record by scoring a century
Shubman Gill made an unbreakable record by scoring a century

गुजरात के इस ग्राउंड पर जब भी सुमन के खेलने उतरते हैं तो उनका बल्ला हमेशा ही चलता है वे  गुजरात के इकलौते बल्लेबाज हैं जिनका यहां पर औसत 65 का रहा है और बाकी बल्लेबाजों का 40 से नीचे का रहता है। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Atul Kumar

क्रिकेट को देखता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करता हूं। लाइफ में हमेशा नई-नई चीजों को सीखने का शौक रखता हु, पुराने न्यूज़ को नए तरीके से प्रस्तुत करता हूं।