IPL 2023 में इस साल की शुरुआत से ही GT के गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा है। यहां की इस सीजन के टॉप 5 गेंदबाजों से लेकर Purple Cap के टॉप 5 दावेदारों में भी टॉप 3 गेंदबाज गुजरात टाइटंस के ही हैं। इस सीजन के शुरुआत से ही Mohd. Shami और Rashid Khan के बारे में तो सभी को पता था, लेकिन बीते दिन एक ही मैच में 5 विकेट झटक कर Mohit Sharma ने भी इस सीजन के टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में बड़ी छलांग लगाई है।
Purple Cap पर है Mohammed Shami का कब्जा
आपको बता दें कि इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट अब तक Mohammed Shami ने लिए हैं। उन्होंने अब तक इस लीग में कुल 28 विकेट झटके हैं। इसी के साथ शमी ने ही इस सीजन में Purple Cap पर भी अपना कब्जा बना रखा है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Rashid Khan हैं, जिन्होंने इस सीजन में कुल 27 विकेट लिए हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर Mohit Sharma का नाम आता है, जिन्होंने इस सीजन में अब तक 24 विकेट लिए हैं।
IPL 2023 के टॉप 4 गेंदबाज
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) – 28 विकेट (Purple Cap)
राशिद खान (Rashid Khan) – 24 विकेट
मोहित शर्मा (Mohit Sharma) – 24 विकेट
पीयूष चावला (Piyush Chawla) – 22 विकेट
Mohit Sharma ने 14 गेंदों में लिए 5 विकेट
बीते दिन Qualifier-2 में GT की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए Mohit Sharma ने महज 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट ले लिए। अगर साफ भाषा में कहें तो इन 5 विकेटों को गिराने के लिए मोहित शर्मा को सिर्फ 14 गेंदें ही डालनी पड़ी, जो अपने आप में काफी बड़ी बात है।