IPL 2023 का Final Match बीते दिन यानी 28 मई को ही खेला जाना था, लेकिन बारिश ने सबके किए कराए पर बुरी तरह पानी फेर दिया। दरअसल, टॉस से ठीक आधे घंटे पहले ही बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद काफी देर तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया। हालांकि रात के 11 बजे तक भी बारिश नहीं रूकी और आखिरकार Final Showdown को Reserve Day यानी 29 मई सोमवार के लिए टाल दिया गया।
अहमदाबाद में आज भी है बारिश की आशंका (Ahmedabad Weather Updates)
आपको बता दें कि भले ही फैंस कल के बजाय अब आज का इंतजार कर रहे हो, लेकिन इस बीच फैंस के लिए एक परेशानी की खबर सामने आ रही है। दरअसल, Whether Experts का कहना है कि आज यानी 29 मई को भी अहमदाबाद में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो अहमदाबाद में सुबह से मौसम साफ रहेगा, लेकिन शाम 4 से 6 बजे तक तेज बारिश होने की संभावना है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि शाम 6 के बाद भी बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा है। ऐसे में ये खबर IPL Lovers के लिए एक बुरी खबर बनकर सामने आने वाली है।
आज बारिश हुई तो GT बनेगी विजेता
गौरतलब है कि बीते दिन के मैच को आज रिजर्व डे के लिए टाल दिया गया था, लेकिन अगर आज भी बारिश इसमें बाधा बनती है, तो आज के दिन ही Gujarat Titans को विजेता घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि इस सीजन की शुरुआत से ही गुजरात Points Table में टॉप पर रही है। ऐसे में ये खबर CSK फैंस को काफी मायूस करने वाली है।
इन नियमों के साथ हो सकता है मैच
हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि आज रात 9:30 PM तक बारिश रुकने का इंतजार किया जाएगा और अगर इसके बावजूद भी बारिश होती है, तो इसके बार ओवरों में कटौती होनी शुरू हो जाएगी। वहीं अगर रात के 12 बजे तक बारिश रुकती है, तो इस मैच का फैसला Super Over के बिनाह पर लिया जाएगा।