Indian Cricket Team के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ना सिर्फ रनों के मामले में धनी हैं, बल्कि रियल लाइफ में भी वो काफी रिच हैं। कोहली क्रिकेट के मैदान पर जितनी तेजी से रन बरसाते हैं, उतनी ही तेजी से वो रियल लाइफ में पैसे भी कमाते हैं। कमाई के मामले में Virat Kohli बड़े-बड़े सितारों को भी मात देते हैं। उनके प्रोफेशनल लाइफ में उनके ऊपर किस्मत की देवी का हाथ तो है ही और इसी के साथ कोहली के घर लक्ष्मी की भी भरपूर कृपा है। मैदान पर सेंचुरी पर सेंचुरी ठोककर गेंदबाजों के होश उड़ाने वाले कोहली की कुल संपत्ति के बारे में जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें: T20 Blast: ये हैं टी 20 Blast में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
1000 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं King Kohli
दरअसल, विराट कोहली का नाम सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार है। कोहली क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया पोस्ट और इनवेस्टमेंट के जरिए भी जबरदस्त कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो Team India के तूफानी बल्लेबाज Virat Kohli की नेटवर्थ लगभग 127 मिलियन डॉलर यानी करीब 1046 करोड़ रुपए है।
BCCI से मिलते हैं करोड़ों रुपए
आपको बता दें कि विराट कोहली को दुनिया के टॉप क्लास बल्लेबाजों के लिस्ट में गिना जाता है। उन्होंने भारत के लिए कई मैच खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है। वहीं King Kohli भारतीय क्रिकेट टीम के Grade A के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं। ऐसे में हर साल BCCI की तरफ से विराट कोहली को लगभग 7 करोड़ रुपए की कमाई होती है। वहीं इसके अलावा कोहली IPL में भी धुआधार कमाई करते हैं। उन्हें गेम फॉर्मेट के अनुसार हर मैच के लिए भी मैच फीस मिलती है।
ये भी पढ़ें: IPL Record : IPL 2023 में इस टीम के अनकैप्ड खिलाड़ियों ने बनाया सबसे अधिक रन, चेन्नई सुपर किंग है लिस्ट में सबसे नीचे
सालाना, महीना और दिन की इतनी कमाई करते हैं Virat
इन सभी आंकड़ों के अलावा भी किंग कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट से जबरदस्त कमाई करते हैं। ऐसे में अगर उनके सालाना कमाई की बात करें तो विराट कोहली हर साल लगभग 15 करोड़ रुपए कमाते हैं। वहीं किंग कोहली हर महीने लगभग 1.25 करोड़ रुपए तक कमाई करते हैं। इसके अलावा अगर कोहली के 1 हफ्ते की कमाई की बात करें तो विराट की एक हफ्ते की कमाई लगभग 28.84 लाख तक जाती है। वहीं King Kohli हर दिन लगभग 5.76 लाख की कमाई करते हैं। ऐसे में अगर उनकी कमाई के आंकड़े देखे जाए, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि King Kohli सिर्फ नाम के ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी किसी किंग से कम नहीं हैं।