बीते दिन यानी 14 जून से अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच इकलौता टेस्ट मैच शुरू हो गया है, जो कि ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले दिन पहली गेंद पर ही अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज निजत मसूद ने विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। वो ऐसा कारनामा करने वाले अफगानिस्तान के पहले जबकि दुनिया के 22वें गेंदबाज बन गए हैं।
Nijat Masood 🤝 Amir Hamza pic.twitter.com/PMut8DvJS7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 15, 2023
ये भी पढ़े: BAN vs AFG: Bangladesh के इस बल्लेबाज ने पहले ही दिन किया बड़ा धमाका, शतक के साथ रचा इतिहास
दूसरे दिन भी Nijat Masood ने किया कमाल
वहीं अब इसके बाद दूसरे दिन भी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए निजात ने 4 और विकेट झटक लिए और इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, दूसरे दिन भी निजात मसूद बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर हावी रहे और दूसरे दिन के लंच से पहले ही उन्होंने 3 और विकेट अपने नाम कर लिए।
ये भी पढ़े: ये हैं World Test Championship 2021-23 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
डेब्यू मैच में निजात मसूद ने झटके 5 विकेट
निजात मसूद ने 16 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान 2 मेडन ओवर डाले। 79 रन देकर इस युवा गेंदबाज ने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। अपनी गेंदबाजी के दौरान डेब्यू मैच के पहली ही गेंद पर Nijat Masood ने Zakir Hasan को अपना शिकार बना लिया था। वहीं इसके अलावा भी उन्होंने Mominul, Mushfiqur Rahim, Taijul Islam और Shoriful Islam का विकेट चटकाकर डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
मैच का हाल
आपको बता दें कि पहले दिन इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों का कब्जा रहा, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले दिन की समाप्ति तक 365 रन जोड़ दिए। इस दौरान Najmul Hossain Shanto ने शतक के साथ 146 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे दिन 382 रनों पर बांग्लादेश ऑल आउट हो गई। वहीं दूसरे दिन अफगानिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने तो उतरी, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने उनको टिकने नहीं दिया और महज 146 रनों पर अफगानिस्तान की पूरी टीम ढेर हो गई।