England और Australia के बीच 16 जून से Birmingham में Ashes 2023 के पहले मुकाबले की शुरुआत हुई, जिसमें पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश करते हुए रनों के आंकड़े को 400 रनों के करीब पहुंचा दिया।
इस दौरान Joe Root ने इंग्लैंड की तरफ से शानदार शतक जड़ दिया और 151 गेंदों पर 118 रन के साथ नाबाद खेल रहे थे, लेकिन तभी कप्तान Ben Stokes ने महज 393 रनों पर ही पारी घोषित करके सभी को हैरान कर दिया। रूट जैसे दिग्गज खिलाड़ी के मैदान पर रहते हुए पारी घोषित करने का फैसला किसी के समझ नहीं आया।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फेरा भारत की उम्मीदों पर पानी
ऑस्ट्रेलिया को लगे शुरुआती झटके
इस मैच में इंग्लैंड के पारी घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया 393 रनों तक पहुंचने के इरादे से मैदान पर उतरी, लेकिन David Warner 9(27), Marnus Labuschagne 0(1) और Steve Smith 16(59) जैसे दिग्गज बल्लेबाज सस्ते में ही अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद Travis Head और Usman Khawaja दोनों ने ही अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को सहारा दिया। हालांकि 50 रन बनाते ही Travis Head भी विकेट गंवा बैठे।
Usman Khawaja ने जड़ा शतक
शुरुआती बल्लेबाजों के आउट होने के बावजूद Usman Khawaja एक तरफ से ऑस्ट्रेलिया की बिखरती पारी को संभालते रहे और अंतत: उन्होंने शानदार शतक भी जड़ दिया। आपको बता दें कि इस मैच में दूसरे दिन की समाप्ति तक ख्वाजा 126 रनों पर नाबाद रहे। वहीं दूसरी तरफ Alex Carey भी अर्धशतक जमाते हुए उनका साथ निभाते रहे और दूसरे दिन के स्टंप तक 80 गेंदों में 52 रनों पर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: Ashes 2023 में Joe Root के पास इतिहास रचने का है अच्छा मौका
मैच का हाल
मैच के स्कोर की बात करें तो जहां इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 8 विकेट के साथ 393 रनों के नुकसान पर घोषित कर दिया था। वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से भी Usman Khawaja ने शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने दूसरे दिन की समाप्ति तक 126 रन बनाए और नाबाद भी रहे। इसके साथ ही Travis Head 50(63), Cameron Green 38(68) और Alex Carey 52*(80) ने भी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया। इसके साथ ही दूसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन का रहा।