Zimbabwe में खेले जा रहे ODI World Cup Qualifier 2023 में हर रोज रोमांच का लेवल और भी हाई होता जा रहा है। इस टूर्नामेंट में बड़ी टीमें तो हैं ही साथ ही नई टीमों का भी जलवा देखने को मिल रहा है। इस बीच हाल ही में Netherlands ने वर्ल्ड कप विजेता टीम West Indies को एक रोमांचक मैच में मात दे दी है। इस मैच की खास बात ये रही कि नीदरलैंड ने इस मैच को सुपर ओवर में 22 रनों से जीत लिया।
ये भी पढ़े: ODI World Cup Qualifiers 2023: 4,6,4,6,6,4……Super Over का ऐसा रोमांच बार-बार देखने को नहीं मिलता, Watch Now!
सुपर ओवर में पहुंचा मैच
दरअसल, इस मैच में Netherlands को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए थे, लेकिन Alzarri Joseph ने विकेट लेकर मैच में बड़ा उलटफेर कर दिया और ये मैच सुपर ओवर में चला गया। इस दौरान सुपर ओवर में पहले Netherlands की तरफ से ओपनर Logan Van Beek ने 1 ही ओवर की 6 गेंद खुद ही खेलते हुए 3 छक्के और 3 चौके के साथ 30 रन जड़ दिए। इसके जवाब में 31 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को बल्ले के बाद अपनी गेंदबाजी का दम दिखाते हुए वैन बीक ने 2 विकेट झटक लिए और अपनी टीम को 22 रनों से जीत दिला दी।
ये भी पढ़े: ODI World Cup Qualifiers 2023 में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है Zimbabwe
Logan Van Beek ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि इस मैच के सुपर ओवर में 30 रन जड़कर वैन बीक ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इस शानदार पारी के साथ वैन बीक सुपर ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड West Indies के दिग्गज बल्लेबाज Chris Gayle के नाम था, जिन्होंने सुपर ओवर में 25 रन जड़े थे। इसके साथ ही Netherland भी इंटरनेशनल क्रिकेट के सुपर ओवर में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाली टीम बन गई है।