इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की श्रृंखला खेल रही है, जिसमें बीते दिन यानी मंगलवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस सीरीज के पहले मैच में ही भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अच्छी शुरुआत की थी और अब इसी कड़ी में भारतीय टीम ने दूसरा मैच भी जीत लिया है। वहीं इस दौरान भारतीय महिला टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
Harmanpreet Kaur का अनोखा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान कप्तान Harmanpreet Kaur 0 रन पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गईं। बांग्लादेश महिला टीम की दमदार गेंदबाज Sultana Khatun ने हरमनप्रीत कौर को शून्य रन पर ही बोल्ड करके वापस रवाना कर दिया। ऐसे में उनके नाम महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस बार को लेकर अबतक हरमनप्रीत टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में कुल 6 बार शून्य पर आउट हो चुकी हैं। इस मामले में उन्होंने Smriti MandHana को भी पीछे छोड़ दिया है, जो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 5 बार 0 रन पर आउट हुई हैं।
भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में दर्ज ने शानदार जीत
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ये फैसला ज्यादा हक में भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रहा। इसके बावजूद भी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए। वहीं इस दौरान Shafali Verma ने 19 रनों के साथ टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली।
वहीं इसके बाद 96 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 1 गेंद रहते हुए ही ऑलआउट हो गई। इस मैच के आखिरी ओवर में Shafali Verma ने 3 विकेट चटकाए और साथ ही एक खिलाड़ी को रन आउट भी करवाया और इसी के साथ भारतीय टीम ने मैच तो जीता ही, साथ ही साथ इस सीरीज पर भी अपना कब्जा बना लिया।