वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भी भारतीय टीम को 2 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान Hardik Pandya भले ही कप्तानी में फ्लॉप रहे हो, लेकिन उन्होंने इस मैच के दौरान बतौर ऑलराउंडर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
ये भी पढ़ें: टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
Hardik Pandya बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय
आपको बता दें कि दूसरे टी20 मैच में Hardik Pandya बल्ले से तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए, जिसके साथ वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने गए हैं। बता दें कि पांड्या के नाम टी20 इंटरनेशनल मैचों में 73 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने इस मामले में R Ashwin को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 72 विकेट दर्ज थे। इसी के साथ पांड्या ने इस मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का भी कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले ये कारनामा Bhuvneshwar Kumar ने किया था।
ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की 10 सबसे बड़ी जीत
पांड्या बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर
दरअसल, इस मैच की पहली ही गेंद पर Hardik Pandya ने Brandon King को पवेलियन भेज दिया। ऐसे में उन्होंने इस विकेट के साथ ही एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। दरअसल, इस विकेट के साथ हार्दिक टी20 क्रिकेट में 4000 रन और 150 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं। बता दें कि इस मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने पहले 2 छक्कों के साथ 22 रन की पारी खेली, तो वहीं इसके बाद तीन विकेट भी चटका डाले।