बीते साल दिसंबर के महीने में जानलेवा एक्सीडेंट के बाद से ही भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज और विकेटकीपर Rishabh Pant लगातार तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और भारतीय टीम में वापसी की पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। पंत अक्सर ही अपनी रिकवरी की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस बीच अब हाल ही में ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बल्ला लेकर मैदान पर एक बार फिर खेलते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत के लिए T20I मैचों में सबसे ज्यादा बार टॉप स्कोरर बनने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
लंबे समय बाद मैदान पर उतरे Rishabh Pant
दरअसल, सोशल मीडिया पर पंत का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मैदान पर बल्ला लेकर खेलते नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये वीडियो बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी का बताया जा रहा है, जहां एक अभ्यास मैच के दौरान ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी को परखने के लिए खेलते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान पंत जैसे ही बल्ला लेकर मैदान की तरफ बढ़े वहां खड़े सभी ने पंत-पंत के नारे लगाना शुरु कर दिया। ऐसे में ऋषभ का जोश बढ़ा और मैदान पर उतरके उन्होंने कई शॉट्स लगाए। ऋषभ को लंबे समय बाद ऐसी धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए देख फैंस के बीच को पंत की जल्द वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मैचों की T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
ऋषभ पंत का हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट
गौरतलब है कि ऋषभ पंत बीते साल दिसंबर के महीने में खतरनाक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसमें वो बुरी तरह घायल हुए थे। उनकी चोट काफी गंभीर थी, लेकिन इसके बावजूद भी वो तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और साथ ही मैदान पर एक बार फिर वापसी करने की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। फिलहाल उनकी हालत देखकर मुश्किल है कि वो वर्ल्ड कप तक वापसी कर पाएंगे, लेकिन अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में पंत एक बार फिर वापसी कर सकते हैं।