Story: रात 2.30 बजे विराट के पापा खत्म हो चुके थे, वो सुबह जगा और रोने लगा..

रात 2.30 बजे विराट के पापा खत्म हो चुके थे– विश्व क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में महारत हासिल करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने जुनून के दम पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

क्रिकेट में अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंचने में इस खिलाड़ी को काफी समय लगा। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए विराट ने कई संघर्षों को पार किया है।

मंजिल से मंजिल तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था। इस कड़ी में रिकार्डो के पर्याय बने विराट कोहली के बारे में कुछ अनदेखे तथ्य इस प्रकार हैं।

पिता के बेहद करीब थे कोहली

विराट कोहली और उनके पिता के बीच का रिश्ता काफी गहरा था। विराट 18 साल के थे जब उनके पिता का निधन हो गया। विराट की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्हें कुछ समझ नहीं आता था।

विराट की मां सरोज कोहली ने भी इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि जब उनके पिता का निधन हुआ तो विराट पर इसका क्या असर पड़ा।

सरोज कोहली ने उस दिन का पूरा वाक्य बताते हुए कहा कि

‘विराट शाम में घर आया वो 40 रन पर नॉटआउट था। शाम को वो घर आकर सो गया काफी थका हुआ था, उसके पापा काफी बीमार थे, उनको ब्रेन हैमरेज हुआ था। रात को हमने देखा 2.30 बजे उसके पापा खत्म हो चुके थे। हमने विराट को बताया नहीं सुबह उठा जब उसने देखा तो वो रोने लग गया। कहता है कि अब मैं क्या करूं।’

सरोज कोहली

कोच राजकुमार शर्मा को भी किया था फोन

“विराट ने अपने कोच राजकुमार शर्मा को फोन किया और उनसे पूछा कि सर अब मैं क्या करूं? उसके पापा का सपना था, उन्होंने ही विराट को इतनी मेहनत करवाई थी। विराट ने सोचा कि पापा का सपना पूरा हो रहा है अब मैंने इसे छोड़ना नहीं है। विराट ग्राउंड पर गया और उसने 98 रन बनाए। वहीं से वो पिता के अंतिम संस्कार में आया। बस यही वो मौका था जब वो एकदम से बदल गया।”

सरोज कोहली
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Leave a Comment

Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..