Asia Cup 2023 मेें श्रीलंका के खिलाफ हार और फिर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को लेकर किसी ना किसी बवाल की खबरें आती ही जा रही हैं। पहले ड्रेसिंग रूम में Babar Azam और Shaheen Shah Afridi की बहस, फिर PCB की बैठक में Babar Azam का कप्तानी बचाने के लिए गिड़गिड़ाना और अब इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें और भी बढ़ती ही नजर आ रही है। World Cup 2023 के मद्देनजर अगर देखा जाए, तो जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान टीम को लेकर चल रही ये उथल पुथल कोई अच्छा संकेत नही है।
ये भी पढ़े: Suryakumar Yadav के रॉकेट थ्रो ने उड़ा दी गिल्लियां, देखते रह गए Cameron Green, देखें वीडियो!
Mohammed Hafeez ने अपने पद से दिया इस्तीफा
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम अभी Asia Cup 2023 की उथल-पुथल से निकल भी नहीं पाई थी कि इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और झटका लग गया है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Mohammed Hafeez ने PCB Technical Committee से इस्तीफा दे दिया है। एशिया कप 2023 हारने के बाद से ही पाकिस्तान में जो उथल-पुथल चल रही है उसके कारण हाफीज ने ये फैसला लिया है।
ये भी पढ़े: Mohammed Shami ने आग उगलती गेंद से ऑस्ट्रेलिया पर ढाया कहर, अकेले ही आधी टीम को भेजा पवेलियन
गौरतलब है कि Mohammad Hafeez पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। ऐसे में World Cup 2023 से पहले उनका टीम को छोड़कर जाना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
I decided to leave Pakistan cricket technical committee. I served as honorary member. I would like to thank Zaka Ashraf sb for giving me this opportunity. I m always available whenever Zaka Ashraf sb need my honest suggestions for Pakistan cricket. My best wishes for Pakistan…
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) September 21, 2023
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023 में हार के बाद Babar Azam की कप्तानी पर बना खतरा, PCB के सामने गिड़गिड़ाकर लगाई गुहार
Inzmam-Ul-Haq भी PCB से हुए नाराज
मोहम्मद हाफिज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मैंने पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति छोड़ने का फैसला किया। मैंने मानद सदस्य के रूप में कार्य किया। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं जका अशरफ एसबी को धन्यवाद देना चाहता हूं। जब भी जका अशरफ को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मेरे ईमानदार सुझावों की जरूरत होगी, मैं हमेशा उपलब्ध हूं।
हमेशा की तरह पाकिस्तान क्रिकेट को मेरी शुभकामनाएं।” वहीं पाकिस्तान के लिए ये झटका ही काफी था, इसके बीच खबरें ये भी आ रही हैं कि पूर्व क्रिकेटर और PCB के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक भी PCB से काफी दुखी हैं और यही कारण है कि वो हाल ही में रखी गई PCB की मीटिंग में भी शामिल नहीं हुए थे।