IND vs AUS दूसरे वनडे में Shubman Gill-Shreyas Iyer ने कर दी रनों की बरसात, सेंचुरी जड़कर बना डाली 200 रनों की साझेदारी

Ankit Singh
Published On:
IND vs AUS

रविवार 24 सितंबर को India और Australia के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला गया, जिसमें Team India ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा बना लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से कंगारू टीम की हेकड़ी निकाल दी।

इसके बाद भारतीय टीम को Ruturaj Gaikwad के रूप में पहला झटका जल्दी ही लग गया, लेकिन इसके बाद Shubman Gill और Shreyas Iyer ने होल्कर स्टेडियम में छक्के चौकों की बरसात कर ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों की बोलती ही बंद कर दी।

ये भी पढ़े: Viral Video: एक विकेट ऐसा भी! बल्ले से टकराकर विकेटकीपर के हेलमट में फंस गई बॉल, अंपायर का फैसला आउट, Watch Video!

Shubman Gil- Shreyas Iyer ने जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें कि इस मैच में बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने शुभमन गिल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ा दिए। इसके बाद दोनों ने ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ दी। इस मैच में दोनों की सेंचुरी के बदौलत Team India ने महज 35 ओवर में ही 249 रन बना लिए।

इस दौरान जहां Shubman Gill ने 94 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 104 रन बनाए, तो वहीं दूसरी तरफ Shreyas Iyer ने महज 90 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली। इस दौरान दोनों के बीच कुल 200 रनों की साझेदारी हुई।

ये भी पढ़े: Virat Kohli बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी, Cristiano Ronaldo और Messi को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंचे King Kohli

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया

इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने 50 ओवर में 399 रन बनाए, जिसके जवाब में 400 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की किस्मत खराब रही। मैच के बीच दूसरी पारी में बारिश के कारण DLS नियम लागू किया गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन बनाने का टारगेट मिला। ऐसे में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम 28.2 ओवर में महड 217 रनों पर ही ढेर हो गई।

ये भी पढ़े: गेंद डालकर खुद ही बाउंड्री तक बॉल के पीछे भागे Mohammed Siraj, नमूना देख हंसते रह गए Virat Kohli और Shuman Gill

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा बना लिया है। वहीं इस मैच में गिल और अय्यर के अलावा Suryakumar Yadav ने महज 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की बदौलत 72 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान KL Rahul ने भी 52 रन बनाए। वहीं गेंदबाजों में Ravichandran Ashwin और Ravindra Jadeja ने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा Prasidh Krishna ने 2 जबकि Mohammed Shami ने 1 विकेट अपने नाम किया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On