India और Australia के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार यानी 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाना है। Team India पहले ही इस सीरीज के 2 मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना चुकी है।ऐसे में अब भारतीय टीम के पास इस तीसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका है। ऐसे में आइए जान लेतें हैं इस मैच का प्रीव्यू –
ये भी पढ़े: Kapil Dev के किडनैपिंग वीडियो का सच आया सामने, Gautam Gambhir ने उठाया सच से पर्दा, Watch Video!
कैसी है राजकोट की Pitch Report?
आपको बता दें कि राजकोट के क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के सपोर्ट में रहती है। खासकर अगर पिछले 3 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इस पिच पर पिछले तीन खेले गए मैचों में से तीनों ही मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इस पिच का औसत स्कोर लगभग 311 रनों का है। इसका मतलब ये मैच एक हाई स्कोरिंग मैच होने वाला है। ऐसे में अगर आज भारतीय टीम टॉस जीतती है, तो जाहिर है कि वो पहले बल्लेबाजी ही चुनेगी।
ऑस्ट्रेलिया उतारना चाहेगी लगातार 5 हार का कलंक
गौरतलब है कि भारत के दौरे से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया पहले ही 2 मैच हार चुकी है। ऐसे में अब भारत के खिलाफ भी लगातार 2 हार के बाद कंगारू टीम बौखलाई हुई होगी। ऐसे में इस मैच को जीतकर कंगारू टीम इपना कलंक धोने की कोशिश जरुर करेगी।
ये भी पढ़े: ICC Ranking में Mohammed Siraj ने लगाई लंबी छलांग, बन गए दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच इतना आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि इस मैच में Virat Kohli, Rohit Sharma और Kuldeep Yadav जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है।