कल गुरूवार यानी 5 अक्टूबर से World Cup 2023 का आगाज होना है। इस मेगाटूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं। भारत के लिए ये एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब पूरे विश्व कप का आयोजन भारत में ही हुआ है। ऐसे में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया की नजरें इस टूर्नामेंट के लिए भारत पर टिकी हुई हैं।
इस दौरान इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें भी भारत पहुंच चुकी हैं और साथ ही फैंस भी अब कल से होने वाले महा मुकाबलोें के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बीच विश्व कप पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है, जो फैंस की खुशी में बड़ा खलल डाल सकता है।
बारिश ने किया Asia Cup और वॉर्म अप मैचों का मजा किरकिरा
गौरतलब है कि हाल ही में Team India एशिया कप चैंपियन बनकर भारत वापस लौटी है। हालांकि उस टूर्नामेंट के दौरान भी अगर 2-4 मैचों को छोड़ दिया जाए, तो लगभग हर मैच में बारिश ने मुसीबत खड़ी की ही थी। इस दौरान कई मुकाबलें तो रद्द भी करने पड़े थे। वहीं इसके बाद विश्व कप 2023 से पहले सभी टीमों के बीच खेले जाने वाले वॉर्म अप मैचों का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा।
दरअसल, वॉर्म अप मैचों के दौरान भी बारिश ने खिलाड़ियों को खूब तंग किया है। इस दौरान जहां कई मुकाबले रुक-रूक कर और ओवरों की कटौती के साथ खेले गए, तो वहीं आधे से ज्यादा मुकाबलों को बारिश के कारण रद्द तक करना पड़ा। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को तो मुश्किल हुई ही और साथ ही बारिश ने फैंस का मजा भी किरकिरा कर दिया।
क्या World Cup 2023 में भी मंडरा रहा है बारिश का साया?
एशिया कप और वॉर्म अप मैचों का हाल देखने के बाद अब फैंस विश्व कप को लेकर भी चिंतित हो उठे हैं। दरअसल, विश्व कप को लेकर अब फैंस के मन में सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल, फैंस इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर विश्व कप के मुख्य मैचों के दौरान भी बारिश ने अपना खेल दिखाया तो उनकी उम्मीदों पर पानी फिरना तय है।
ऐसे में मौसम विभाग ने भी विश्व कप को लेकर जो सूचना जारी की है, वो कुछ खास अच्छी नहीं है। दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 हफ्ते में देश के अंदर बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में ये कहना भी गलत नहीं होगा कि विश्व कप के दौरान भी कुछ मैच बारिश से प्रभावित हो सकते हैं और सभी टीमों के कप्तानों को इसके अनुसार ही अपनी रणनीति तय करनी होगी।