क्रिकेट में आए दिन कई रिकॉर्ड बनते हैं तो कई टूटते भी रहते हैं। हालांकि ज्यादातक लोग पुरुष क्रिकेट को पसंद करते हैं। लेकिन इस बीच अब अर्जेंटिना महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आजतक पुरुष क्रिकेट टीम भी कभी नहीं कर पाई। दरअसल, अर्जेंटिना की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट की एक ही पारी में 427 रन ठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
टी20 क्रिकेट में Argentina Women Cricket Team ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि हाल ही में चिली महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एक मुकाबला खेलते हुए (ARG W vs CHL W) अर्जेंटिना महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को पहले टी20 मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। बता दें कि इस दौरान अर्जेंटिना की टीम ने एक ही पारी में 20 ओवर खेलते हुए 427 रन ठोक डाले।
इस दौरान Lucia Taylor ने 84 गेंदों में 27 चौकों की मदद से 169 रनों की पारी खेली, तो वहीं Albertina Galan ने महज 84 गेंदों में 23 चौकों की मदद से 145 रन ठोक डाले। बता दें कि अर्जेंटिना की यह पारी टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा इतना बड़ा स्कोर आजतक नहीं बनाया गया है।
364 रनों से जीता मैच
आपको बता दें कि अर्जेंटिना महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इतना बड़ा स्कोर तो बनाया ही, लेकिन इससे भी कमाल बात रही कि इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चिली महिला क्रिकेट टीम को उन्होंने 15 ओवर में 63 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया।
इसके साथ ही उन्होंने 364 रनों से इस मैच को जीत लिया। आपको बता दें कि अर्जेंटिना से पहले ऐसा कारनामा बहरीन की टीम ने किया था, जब उन्होंने साल 2022 में खेले गए एक मैच के दौरान 20 ओवर एक विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए थे। हालांकि अब अर्जेंटिना ने ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।