World Cup 2023 में Team India का सफर अबतक बेहद ही शानदार चल रहा है। Rohit Sharma की मेजबानी में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में खेले गए अबतक के सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है और फिलहाल रोहित सेना प्वाइंट टेबल में नबंर 1 पोजीशन पर खुद को स्थापित किए हुए है। वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
विश्व कप में खेले गए अबतक के 5 मैचों में कोहली पहले ही 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में अब वो 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी में लग गए हैं। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच भी चुकी है और यहां टीम ने प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है। वहीं प्रैक्टिंस सेशन के दौरान विराट कोहली को बल्ला नहीं गेंद के साथ पसीना बहाते देखा गया है।
Virat Kohli bowling to Shubman Gill in the nets. pic.twitter.com/jBeLgAx9OV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2023
गेंदबाजी करते नजर आए Virat Kohli
आपको बता दें कि लखनऊ पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंत के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और सभी खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान King Kohli बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी करते देखे गए हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें किंग कोहली Rohit Sharma और Shubman Gill के सामने गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ छठे गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे King Kohli!
गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम के पास फिलहाल छठे गेंदबाज की पोजीशन खाली है। और जब हार्दिक पांड्या ओवर के बीच में चोटिल होकर मैदान से बाहर गए थे, तब विराट ने ही उनका ओवर पूरा किया था। ऐसे में उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते देख कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ मैच में छठे गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं।