World Cup 2023 का सफर अब एक रोमांचक मोड़ पर आ गया है। इस टूर्नामेंट के लीग मैचों में अब बस कुछ ही मुकाबले बच गए हैं, जिसके बाद इस टूर्नामेंट के टॉप 4 टीमों का फैसला भी हो जाएगा। हालांकि इस बीच अब बांग्लादेश टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, बांग्लादेश टीम के कप्तान Shakib Al Hasan को चोट लग गई है और वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
🚨 Shakib Al Hasan will miss Bangaldesh's last game against Australia due to a fracture of his left index finger #CWC23 #SLvBAN #AUSvBAN pic.twitter.com/4BdnY7ADVz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 7, 2023
Shakib Al Hasan हुए पूरे विश्व कप से बाहर
आपको बता दें कि Bangladesh Team के कप्तान शाकिब अल हसन को सोमवार 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोट लग गई थी। ये चोट उन्हें बल्लेबाजी के दौरान लगी थी, जिसके बाद उन्होंने उंगली पर टेप और पेन किलर लेकर पारी को पूरा किया। हालांकि मैच के बाद एक्स रे में उनकी अंगुली का एक्स रे किया गया, जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।
बांग्लादेश के फीजियो ने दी शाकिब के चोट की जानकारी
बता दें कि बांग्लादेश टीम के फीजियो ने शाकिब अल हसन के चोट की जानकारी देते हुए उसपर बात करते हुए कहा कि, ‘शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत में ही बाईं तर्जनी में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा। मैच के बाद दिल्ली में उनका आपातकालीन एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लग जाएंगे। आगे के उपचार के लिए वह आज बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।’
11 नवंबर को होना है बांग्लादेश का आखिरी मैच
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का अब एक आखिरी मैच ही बचा है, जो 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे पुणे में खेलना है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले ही टीम के कप्तान को चोटिल हो जाना बंगाल टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।