Sanju Samson ने रिजेक्ट किया CSK की कप्तानी का ऑफर, खबर सच या झूठ? R Ashwin ने खुद किया खुलासा

Pranjal Srivastava
Published On:
Sanju Samson

IPL 2024 के ऑक्शन से पहले ही खिलाड़ियों के अदला-बदली और ट्रेड को लेकर कई सारी हैरान करने वाली खबरें आ रही हैं। इस दौरान सभी 10 टीमों ने अपनी स्कवॉड से कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है, तो वहीं कई खिलाड़ी रिटेन भी किए गए हैं। इसके अलावा भी लगातार खिलाड़ियों को ट्रेड करने पर अटकलें लग रही हैं। हार्दिक को मुंबई ने ट्रेड किया है, तो RCB ने कैमरून ग्रीन पर दाव लगाया है।

इसके साथ ही Jasprit Bumrah के MI से अलग होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। हालांकि इन सबके बीच जो सबसे हैरान करने वाली खबर आ रही थी, वो थी Sanju Samson को लेकर। दरअसल, खबर में कहा जा रहा था कि संजू को CSK की कप्तानी का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। ऐसे में अब R Ashwin ने खुद इस खबरे के पीछे के सच से पर्दा उठा दिया है।

Sanju Samson को मिला था CSK की कप्तानी का ऑफर!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट रविचंद्रन अश्विन को कोट करते हुए वायरल हो रहा था। इस पोस्ट में कहा गया था कि, ’अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है कि, संजू सैमसन को सीएसके की तरफ से कप्तानी का ऑफर दिया गया था। पर सैमसन ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है लेकिन भविष्य में इसकी संभावनाएं देखी जा सकती हैं।’ हालांकि अब आर अश्विन ने खुद ही इस खबर के पीछे के सच का पर्दा उठा दिया है।

R Ashwin ने किया सच का खुलासा

बता दें कि अश्विन ने बुधवार शाम एक्स पर पोस्ट किया और इस पूरी खबर का सच बताया है। दरअसल, अश्विन ने उस वायरल पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए उसके जवाब में लिखा है कि, ’फेक न्यूज है ये। मुझे कोट करके झूठ ना बोलें।’ इस खबर के साथ ही ये साफ हो गया है कि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा कोई दावा नहीं किया है। ऐसे में ये खबरे पूरी तरह झूठी है।

बता दें कि पिछले सीजन की समाप्ति के बाद से ही ये बड़ा सवाल बना रहा है कि MS Dhoni आईपीएल का एक और सीजन खेलेंगे या नहीं। पिछले सीजन के बाद उनके घुटनों का ऑपरेशन भी हुआ था। हालांकि अब वो ठीक लग रहे हैं और साथ ही सीएसके ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन भी किया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि माही शायद सीएसके की तरफ से एक और सीजन खेल सकते हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On