IND vs SA: यूजवेंद्र चहल को भी मिला दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौका, विश्व कप स्कवॉड में सेलेक्ट ना किए जाने पर मचा था बवाल

Pranjal Srivastava
Published On:
IND vs SA

BCCI ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें जहां कई युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो काफी लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं बने थे। ऐसे ही एक खिलाड़ी है भारतीय टीम के स्टार स्पिनर Yuzvendra Chahal, जो काफी लंबे समय से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे थे।

आखिरकार उनका इंतजार अब समाप्त हो गया है, क्योंकि साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें वनडे टीम के लिए शामिल कर लिया गया है। बता दें कि इस बार साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने एक नहीं बल्कि तीन फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग स्कवॉड का ऐलान किया है। खास बात तो यह है कि इन तीनों स्कवॉड के लिए कप्तान भी 3 अलग – अलग खिलाड़ियों को रखा गया है।

Team India में हुई यूजी चहल की वापसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युजवेंद्र चहल पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। यहां तक कि टीम इंडिया के सबसे बेस्ट स्पिन गेंदबाजों में से एक होने के बावजूद उन्हें वनडे विश्व कप 2023 में भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी।

ऐसे में विश्व कप में उन्हें सेलेक्ट ना किए जाने को लेकर जमकर घमासान भी छिड़ गया था। इतने लंबे समय से टीम से बाहर होने के चलते चहल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे है और इस टूर्नामेंट में वो हरियाणा के लिए काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

वनडे टीम में जलवा बिखेरेंग चहल

बता दें कि चहल को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में शामिल किया गया है, जिसकी कप्तानी KL Rahul के हाथों में सौंपी गई है। राहुल की कप्तानी में चहल को एक बार फिर ब्लू टीम के लिए खेलते देखा जा सकेगा। वहीं इस दौरे पर वनडे टीम में साई सुदर्शन को भी पहली बार शामिल किया गया है। अगल वो साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलते हैं, तो ये उनका डेब्यू इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होगा।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे स्कवॉड

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On