Australia Team के 2 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इन दिनों घमासान छिड़ा हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी हैं David Warner और Mitchell Johnson। दोनों फिलहाल आपसी विवाद और रंजीस में जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को कुछ दिन बाद से ही Pakistan Team के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें वॉर्नर का भी सेलेक्शन है। ये सीरीज उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वॉर्नर की विदाई के लिए एक खास समारोह प्लान किया था।
हालांकि जॉनसन ने दो दिन पहले एक कॉलम के जरिए इसका विरोध करते हुए बोर्ड के इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने वॉर्नर को हीरो जैसी विदाई देने और टेस्ट टीम में जगह देने पर सवाल उठाए थे। इसके बाद वॉर्नर के मैनेजर ने जॉनसन पर पलटवार किया था। हालांकि इस बीच फैंस काफी कंफ्यूज हैं कि दोनों के बीच ये विवाद आखिरी कब और कैसे शुरू हुआ? तो इसका जवाब भी जॉनसन ने खुद ही दे दिया है।
A "pretty bad" text message from David Warner earlier this year sparked Mitchell Johnson's attack in his column 🗣
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 5, 2023
More details 👉 https://t.co/99agGgcZgx pic.twitter.com/YJNBmQ31D3
कब और कैसे शुरू हुआ जॉनसन-वॉर्नर विवाद?
दरअसल, Mitchell Johnson ने हाल ही में खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों अपने पूर्व साथी खिलाड़ी और अच्छे दोस्त के साथ ऐसा किया और ये सब आखिरकार शुरू कैसे हुआ? इस दौरान जॉनसन ने ये भी बताया है कि आखिर वॉर्नर की पत्नी इन सबमें कैसे शामिल थीं?
दरअसल, ये सिलसिला इसी साल मार्च-अप्रैल के महीने में शुरू हुआ था, जब डेविड वॉर्नर को टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग हो रही थी। उस वक्त टीम के कुछ सदस्य तो वॉर्नर के सपोर्ट में आए ही थे। साथ ही उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने भी एक टीवी शो के दौरान एक बयान देकर अपने पति का बचाव किया था।
यहां से हुई थी दुश्मनी की शुरुआत
बता दें कि अप्रैल में कैंडिस वॉर्नर ने फॉक्स स्पोर्ट्स के एक शो में डेविड वॉर्नर की टेस्ट टीम में जगह का बचाव किया था। उसी समय इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जॉनसन ने भी एक कॉलम लिखा था, जो शायद वॉर्नर को पसंद नहीं आया था। जॉनसन का कहना है कि इस कॉलम वाले मामले के बाद वॉर्नर ने उन्हें एक ऐसा मैसेज किया था, जो काफी बुरा था। इसी के बाद से जॉनसन ने अपने कॉलम में वॉर्नर पर निशाना साधना शुरू किया था और वॉर्नर का ये मैसेज ही इनस सबकी जड़ था।
Mitchell Johnson ने कही ये बात
आपको बता दें कि मिचेल जॉनसन ने किस्सा बताते हुए कहा कि, “मुझे डेव से एक मैसेज मिला था, जो काफी व्यक्तिगत था। मैंने इस बारे में उनसे बात करने की कोशिश करने के लिए फोन करने की कोशिश की, जिसके लिए मैं हमेशा तैयार रहा हूं। मुझे पता है कि जब मैंने खेलना समाप्त किया तो मैं खिलाड़ियों के लिए खुला रहा। मैंने कहा कि अगर मैं मीडिया में हूं और ऐसी बातें लिख रहा हूं या ऐसी बातें कह रहा हूं जो आपको पसंद नहीं हैं, तो बस आएं और मुझसे बात करें।”
जॉनसन ने आगे कहा कि, “तब से लेकर इस बिंदु तक यह कभी भी व्यक्तिगत बात नहीं थी। शायद इसी ने मुझे लेख लिखने के लिए प्रेरित किया, इसका एक हिस्सा। यह निश्चित रूप से एक कारक था. उसमें जो कुछ बातें कही गई थीं, वे मैं नहीं बताऊंगा। मुझे लगता है कि अगर वह इसके बारे में बात करना चाहता है तो यह कहना डेव पर निर्भर है। उन्होंने जो कहा, उसमें कुछ ऐसी चीजें थीं जो बेहद निराशाजनक थीं और ईमानदारी से कहें तो बहुत बुरी थीं।”
David Warner ने साध रखी है चुप्पी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिचेल जॉनसन जहां एक तरफ इस विवाद पर लगभग हर दिन कुछ ना कुछ खुलासा करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वॉर्नर ने अबतक इस मामले पर अपनी चुप्पी साध रखी है और कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
जॉनसन के एक कॉलम से शुरू हुआ विवाद अब 7-8 महीने बाद वॉर्नर की पत्नी तक पहुंच गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि वॉर्नर इसपर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं? वहीं उनकी पत्नी कैंडिस भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति का बचाव भी करती हैं। ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या कैंडिस वॉर्नर जॉनसन को जवाब देती हैं या नहीं?