BCCI ने ऑनलाइन शैक्षणिक संस्थान BYJU’S के खिलाफ ठगी का आरोप लगाया है। बीसीसीआई का कहना है कि बायजूस ने उनके साथ कथित तौर पर 158 करोड़ का चूना लगा दिया है, जिससे बोर्ड को काफी बड़ा झटका लग गया है। इसके साथ ही BCCI का कहना है कि इस मामले में उन्होंने कई बार बायजूस को नोटिस भी भेजा, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
ऐसे में अब बीसीसीआई ऑनलाइन शैक्षणिक संस्थान पर कानूनी कार्रवाई कर सकती है। इसके लिए BCCI की तरफ से BYJU’S को इस पैसे का भुगतान करने के लिए महज 2 हफ्ते का समय दिया गया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। अगर इस डेडलाइन के बाद भी बायजूस पैसे नहीं देती है, फिर BCCI उनपर कानूनी कार्रवाई कर सकती है।
सितंबर महीने का है ये मामला!
बता दें कि मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मुताबिक यह मामला इस साल के 8 सितंबर को ही सामने आया था। हालांकि उस समय इस मामले पर ज्यादा फोकस नहीं पड़ा था। वहीं अब 15 नवंबर को आधिकारिक तौर पर इस मामले पर केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि ये मामला बायजूस की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है, जिसकी सुनवाई पिछले महीने 28 नवंबर को होनी थी। हालांकि अब ये सुनवाई 22 दिसंबर को होने वाली है।
क्या है पूरा मामला?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BYJU’S की मूल कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने BCCI, ICC और FIFA के साथ ब्रांडिंग पार्टनरशिप की थी। सभी कंपनियों के बीच एक कॉनट्रैक्ट साइन हुआ था। इस दौरान इन कॉन्ट्रैक्ट्स को दोबारा से 2023 में रिन्यू किया जाना था, लेकिन BYJU’S ने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू कराने से इनकार कर दिया।
ऐसे में ईडी ने फेमा उल्लंघन मामले में थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और बायजूस के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था। हालांकि ED के नोटिस के बावजूद बायजूस के मालिक की तरफ से कोई प्रतिक्रिया या जवाब नहीं दिया गया है। यही वजह है कि अब ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और अब ये देखना होगा कि अगली सुनवाई में इस मामले पर कोर्ट क्या फैसला सुनाती है?