Team India साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है, जो 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ शुरू होने वाला है। इस दौरे पर ब्लू टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट खेलना है, जिसके लिए 3 अलग-अलग स्कवॉड और 3 अलग-अलग कप्तानों का चयन किया गया है। वहीं इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होनी है।
ODI विश्व कप 2023 में हार के बाद से ही Rohit Sharma और Virat Kohli ने व्हाइट गेंद क्रिकेट से दूरी बना रखी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोनों ब्लू टीम के साथ नजर आएंगे। एक बार फिर दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का जलवा एक साथ देखने को मिलेगा। हालांकि इस दौरान सबकी नजरें Virat Kohli पर टिकी होंगी, क्योंकि साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट में विराट एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके आंकड़ें अफ्रीकी गेंदाबाजों की रात की नींद उड़ा सकते हैं।
साउथ अफ्रीका की धरती पर जमकर रन बरसाते हैं Virat Kohli
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में वैसे तो विराट ने कई बड़ी टीमों के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर रनों की बारिश की है। हालांकि जहां साउथ अफ्रीकी धरती पर बाकी भारतीय बल्लेबाजों को स्ट्रगल करना पड़ता है, तो वहीं दूसरी तरफ विराट इतलौते ऐसे हैं, जिनके आंकड़े अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के भी होश उड़ा देते हैं।
दरअसल, विराट ने अब तक साउथ अफ्रीका की धरती पर 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियां खेली हैं, जिनमें उन्होंने 51.35 की शानदार औसत से 719 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं। विराट के ये आंकड़ें भारतीय फैंस के लिए आगामी दौरे से पहले बड़ी खुशखबरी हो सकते हैं।
10 दिसंबर से होगा साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के मिशन की शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ शुरू होनी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे, जो 14 दिसंबर तक चलेगा। वहीं इसके बाद 17 से 21 दिसंबर तक दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की जंग होगी। इसके अलावा अंत में 26-30 दिसंबर तक पहला टेस्ट, जबकि 3 से 7 जनवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।