इन दिनों Legends Cricket League 2023 का रोमांच भी चरम पर है। फैंस इस लीग को भी खूब पसंद कर रहे हैं। इस बीच इस लीग का एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात जॉयंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में खेला गया, जिसमें इंडिया कैपिटल्स ने इस मुकाबले को 12 रन से जीत लिया। हालांकि इस मैच के दौरान मैदान पर काफी गरमा-गरमी भी देखने को मिली।
दरअसल, इस मैच के दौरान मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे Gautam Gambhir और गेंदबाजी की कमान संभाल रहे S Sreesanth के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जो शुरू तो टिप्पणियों से हुई, लेकिन अंत में गाली-गलौज तक पहुंच गई। हालांकि, बात ज्यादा बढ़ती उससे पहले दोनों खिलाड़ी अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए।
6… 4… Showdown! Watch till the end for Gambhir 👀 Sreesanth.
— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
.
.#LegendsOnFanCode @llct20 pic.twitter.com/SDaIw1LXZP
मैच के दौरान आपस में भिड़े Gautam Gambhir और S Sreesanth
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वाक्या इंडिया कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला, जब गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके सामने गेंदबाजी कर रहे थे श्रीसंत। इस दौरान श्रीसंत की गेंद पर गंभीर ने 1 छक्का और 1 चौका जड़ दिया था, जिससे वो थोड़ा खफा नजर आए।
इस दौरान तीसरी गेंद उन्होंने सही लेन्थ पर डाली और गंभीर ने उसे डिफेंस कर रोक दिया। हालांकि इस दौरान श्रीसंत ने कुछ टिप्पणी कर दी और बस फिर क्या था? गंभीर भी कहा रुकने वाले थे। उन्होंने भी श्रीसंत पर पलटवार शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद मामला आगे बढ़ने से पहले टीम के बाकी सदस्यों और अंपायर ने मिलकर दोनों को शांत करवाया।
श्रीसंत ने दी सफाई
वहीं मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान श्रीसंत ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि मैच के दौरान पहले गंभीर ने कुछ ऐसा बोला था, जो मैदान पर बोलने योग्य नहीं था। उन्होंने कहा कि मैदान में मेरी गलती नहीं थी, लड़ाई पहले मिस्टर फाइटर यानी गंभीर ने शुरू की थी। श्रीसंत के अनुसार गौतम गंभीर ने लाइव मैच में जिस भाषा का प्रयोग किया वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं थी।