दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी AB de Villiers के बारे में कौन नहीं जानता। उन्होंने अपने क्रिकेट के दौरान एक से बढ़कर एक दमदार पारियां खेली हैं और कई उपलब्धियां हासिल की हैं। डि विलियर्स का नाम दुनियाभर के सबसे आक्रामक और स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी अपने खतरनाक बैटिंग का नमूना दिखाया है।
डि विलीयर्स ने जब क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, उनके फैंस को भी काफी हैरानी हुई थी। दरअसल, उन्होंने संन्यास की घोषणा तब की थी, जब उनका बल्ला अभी भी पहले जैसे ही रनों की बारिश कर रहा था। ऐसे में उनके संन्यास पर काफी सवाल उठे थे। हालांकि आखिरकार अब डिविलियर्स ने खुद ही खुलासा कर दिया है कि आखिर उन्होंने अचानक ही क्रिकेट से संन्यास क्यों ले लिया था?
AB de Villiers ने बताया संन्यास लेने के कारण?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एबी डिविलियर्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने अपनी आंख की रोशनी के कारण क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने बताया कि क हादसे में उनकी दाईं आंख का रेटिना क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के आखिरी 2 साल आंखों में शिकायत के साथ ही खेले थे।
“मेरे दाहिने आंख की रोशनी कम होने लगी थी”
39 वर्षीय क्रिकेटर का कहना है कि, “मेरे नौजवान बेटे ने गलती से अपनी एड़ी मेरे आंख पर मार दी थी। जिसके बाद से मेरे दाहिने आंख की रोशनी कम होने लगी थी। जब मैंने अपने आंख की सर्जरी कराई तो डॉक्टर ने मुझसे पूछा कि आप इस तरह क्रिकेट कैसे खेल लेते हैं?”
डिविलियर्स ने आगे कहा कि, “चोट लगने के बाद से मेरी दाईं आंख की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगी थी, लेकिन मेरी बाईं आंख ने मेरा भरपूर साथ दिया जिसके बदौलत मैं आखिरी दो वर्षों में अच्छी तरह से खेल सका।”
AB de Villiers का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एबी डिविलियर्स ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 420 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से कुल 484 पारियों में 20014 रन निकले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 47 शतक और 109 अर्धशतक भी निकले हैं। बता दें कि डिविलियर्स पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज भी थे और उन्होंने अपने करियर के दौरान 14 पारियों में कुल 9 विकेट हासिल किए हैं।