कौन सी टीम का टी20 और वनडे में होगा आमना सामना- भारतीय टीम को नए साल के शुरुवात के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैच की घरेलू सीजन खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
इसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता और तीसरा अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जायेगा।
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान बना सकते है। इससे पहले इन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी भारत की कप्तानी की थी।
बताना चाहते है की आने वाले मैच के लिए हार्दिक को कप्तान बनाने की बात चल रही है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही इसका एलान कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े- कौन से खिलाड़ी ने केशव महाराज की बॉल पर जड़ दिया शानदार छक्का, वाह क्या शॉट है…
बताना चाहते है की टी20 में हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा और वाशिंगटन सुंदर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने की संभावना है।
वही वनडे में रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद और अक्षर पटेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने की संभावना है।