SA vs IND 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को मिली करारी हार, 32 रन और 1 इनिंग से हारी ब्लू टीम

Ankit Singh
Published On:
SA vs IND 1st Test

26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों का पहला मुकाबला समाप्त हो चुका है और सेंचुरियन में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में दोनों ही पारियों में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया नतीजा ये रहा कि पहले ही टेस्ट में ब्लू टीम को हार का सामना करना पड़ा।

पहली पारी से ही टीम इंडिया पर हावी रही अफ्रीकी टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले ही दिन से मेजबान टीम भारतीय बल्लेबाजों पर हावी रही थी। पहली पारी में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने सभी को काफी निराश किया था। हालांकि KL Rahul की शतकीय पारी के बदौलत जैसे-तैसे ब्लू टीम 245 रन बनाने में कामयाब रही थी।

हालांकि इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पहली ही पारी में 408 रन बना दिए। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 185 रनों की पारी खेली। एल्गर के अलावा मार्को जानसेन ने 84 और डेविड बेडिंगहम ने 56 रन बनाए।

इसके बाद सेंचुरियन में तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से मैदान पर उतरी, लेकिन एक बार फिर ब्लू टीम के बल्लेबाज असफल रहे और तीसरे दिन की समाप्ति से पहले ही महज 131 रनों पर ही टीम इंडिया ढेर हो गई। लिहाजा ब्लू टीम इस मैच को 32 रन और 1 पारी से हार गई। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हालिया कप्तान Dean Elgar प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने शानदार 184 रनों की पारी खेली थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On