टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज Mohammed Shami वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही अपनी चोट से जूझ रहे हैं। इस चोट के कारण विश्व कप के बाद से अबतक शमी किसी बड़े सीरीज का हिस्सा नहीं रहे हैं। हालांकि इससे ये बात बदल नहीं जाती कि वो हमेशा से ही टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। बीते दिन शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
शमी को ये अवॉर्ड भारतीय क्रिकेट में उनके बेहतरीन योगदान के लिए मिला है। वहीं इस दौरान अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे कई सवाल किए गए और शमी ने सभी सवालों को सम्मानपूर्वक जवाब भी दिया। वहीं इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी कप्तान बनना चाहते हैं, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जो काफी हैरान करने वाला था।
“This award is a dream, life passes and people are not able to win this award. I am happy that I have been nominated for this award.”
— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 9, 2024
Mohammad Shami on Arjuna Award
pic.twitter.com/JnKVQIe5PJ
“युवा खिलाड़ियों को कप्तान बनते देख शमी को कैसा लगता है?”
इस इंटरव्यू के दौरान जब शमी से पूछा गया कि जब टीम के किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाता है, तो क्या आपको इस बात का दुख होता है कि युवा खिलाड़ी होकर आपको ही आदेश दे रहा है। इसपर जवाब देते हुए शमी ने कहा कि, “नहीं ऐसा नहीं होता है, मुझे जो जिम्मेदारी दी जाती है मैं कोशिश करता हूं कि उससे अच्छी तरह निभा सकूं। उन्होंने आगे कहा कि युवा कप्तान को भी यह बात समझना चाहिए कि मैं एक सीनियर खिलाड़ी हूं, तो मैं अपनी जिम्मेदारी समझ रहा हूं।”
President Droupadi Murmu confers Arjuna Award, 2023 on Shri Mohammad Shami for his achievements in Cricket. His achievements are:
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 9, 2024
● Runner Up (Men’s Team) in the ICC Cricket World Cup held in India in 2023.
● Runner Up (Men’s Team) in the ICC World Test Championship held… pic.twitter.com/rKkJ5mqIHi
क्या शमी भी बनना चाहते हैं कप्तान?
वहीं इस दौरान जब शमी से आगे पूछा गया कि क्या वो खुद कभी कप्तान बनना चाहते हैं? तो इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “जब अभी तक कप्तानी नहीं मिली, तो अब क्या उम्मीद रखूं।” मोहम्मद शमी की बात से ये जाहिर है कि अबतक के क्रिकेट करियर में कप्तानी का मौका ना मिलने के कारण शमी दुखी जरुर हैं।
हालांकि इसके बावजूद उन्होंने आगे कहा कि, ब मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है, कप्तानी मिले या फिर बतौर गेंदबाज खेलूं। मुझे बस अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभानी आती है।